नई दिल्ली। कई वर्षों तक मोबाइल यूजर्स का चहेता रहा Nokia 3310 एक बार फिर नए रंग-रूप और डिजाइन में भारत में लॉन्च हो रहा है। Nokia ब्रांड नेम से स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल के अुनसार, नए अवतार वाले Nokia 3310 की बिक्री भारत में 18 मई से शुरू हो जाएगी। यह फोन देश भर के जाने-माने मोबाइल स्टोर में 3,310 रुपए में मिलेगा। Nokia 3310 फीचर फोन को चार अलग-अलग कलर में उपलब्ध होंगे जिनमें ग्लॉस फिनिश के साथ वार्म रेड और येलो, मैटे फिनिश के साथ डार्क ब्लू और ग्रे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें :Flipkart पर सिर्फ 4,999 में मिल रहा है Sansui का ये 4G VoLTE स्मार्टफोन, 2GB रैम और एंड्रॉयड नूगा से है लैस
इंटरनेशनल लॉन्च इवेंट में HMD ग्लोबल ने वादा किया था कि इस फोन को भारत में दूसरी तिमाही में उपलब्ध कराया जाएगा और कंपनी ने अपना वादा पूरा कर दिया है। Nokia 3310 (2017) के अलावा भारत में Nokia के एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी जल्द ही लॉन्च होंगे।
तस्वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत वाले दमदार बैटरी से लैस स्मार्टफोन्स
Smartphones With 3000 battery under Rs 9000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Nokia 3310 फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Nokia 3310 में एलईडी फ्लैश के साथ 2MP का रियर कैमरा है। इसमें 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है। हैंडसेट 2G कनेक्टिविटी के साथ आता है और Nokia 30+ OS पर चलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16MB है और आप 32GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इसकी बैटरी 1200 mAh की है। डुअल सिम से लैस इस फोन में एलईडी टॉर्चलाइट भी है। कनेक्टिविटी फीचर में माइक्रो यूएसबी, 3.5 एवी कनेक्टर और ब्लूटूथ 3.0 शामिल हैं। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 115.6 x 51.0 x 12.8 मिलीमीटर है और वजन है 79.6 ग्राम।