Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. HMD ग्‍लोबल ने भारत में लॉन्‍च किया नोकिया 3.1 प्‍लस, नए फीचर्स के साथ रिलॉन्‍च हुआ नोकिया 8110

HMD ग्‍लोबल ने भारत में लॉन्‍च किया नोकिया 3.1 प्‍लस, नए फीचर्स के साथ रिलॉन्‍च हुआ नोकिया 8110 Read In English

त्योहारी सीजन से पहले नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को 11,499 रुपए की कीमत वाला नोकिया 3.1 प्लस स्‍मार्टफोन लॉन्च किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 11, 2018 17:41 IST
Nokia 3.1 Plus
Photo:NOKIA 3.1 PLUS

Nokia 3.1 Plus

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन से पहले नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को 11,499 रुपए की कीमत वाला नोकिया 3.1 प्लस स्‍मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन भारत में 19 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। 18:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो के साथ छह इंच एचडी प्लस डिस्पले वाले इस स्मार्टफोन में 13 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष एवं कंट्री हेड इंडिया अजय मेहता ने बताया कि यह एक अच्छा फोन है, मुझे वास्तव में आशा है कि यह फोन बाजार में अच्छा कारोबार करेगा। डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो पी22 ओक्‍टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इसमें 3500 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी दो दिनों तक चल सकती है।

मेहता ने बताया कि नोकिया 3.1 प्लस भारत के लिए डिजाइन किया गया है और यह सबसे पहले भारत में आ रहा है। इस नए स्मार्टफोन की घोषणा करने के लिए त्योहारी सीजन से अच्छा वक्त क्या हो सकता है। नोकिया 3.1 प्लस पर एयरटेल सब्सक्राइबर 199 या इससे ज्यादा के प्लान पर एक टेराबाइट का 4जी डाटा भी फ्री पा सकते हैं।

कंपनी ने नोकिया 8110 को फिर से भारत में लॉन्च करने की भी घोषणा की। इसमें दो सिम लगेंगे और दोनों 4जी को स्पोर्ट करेंगे। इस फोन को हॉटस्पॉट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। 5,999 रुपए की कीमत वाला यह फोन दो रंगो-पीले और काले में उतारा गया है और यह 24 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement