देश की सबसे लोकप्रिय मोबाइल कंपनी नोकिया आज अपना नया स्मार्टफ़ोन भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। नोकिया का लाइसेंस रखने वाली फिनलेंड की कंपनी HMD Global आज भारत में Nokia 2.4 लॉन्च कर रही है। ये बजट स्मार्टफ़ोन है जिसे यूरोप में सितंबर में लॉन्च किया गया था।
भारत में बजट स्मार्टफोन की मांग को देखते हुए माना जा रहा है कि Nokia 2.4 बजट सेग्मेंट में ही पेश किया जाएगा। इस सेगमेंट में शाओमी रियलमी और रेडमी जैसे ब्रांड को टक्कर दे सकता है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन की कीमत की घोषणा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि यह फ़ोन 10,000 रुपये के अंदर लॉन्च् किया जाएग। Nokia 2.4 को यूरोप में कंपनी ने 119 यूरो (लगभग 10,250 रुपये) में लॉन्च किया था।
Nokia 2.4 के स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स की बात करें तो कसो स्मार्टपोन में 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले है और ये फ़ुल एचडी है। डिस्प्ले ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है। फ़ोन में 3GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। Nokia 2.4 में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है और ये फ़ोन Andrei 10 पर चलता है। हालाँकि इसमें आने वाले समय में लेटेस्ट एंड्रॉयड यानी Android 11 का अपडेट दिया जा सकता है।
Nokia 2.4 में फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन की बैटरी 4,500mAh की है।