नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल ने पिछले साल नोकिया 150 डुअल सिम फीचर फोन पेश किया। यह फोन भारत में हाल ही में अमेजन वेबसाइट के जरिए उपलब्ध कराया गया था। हालांकि, अब यह फोन अमेजन के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है।
बता दें कि अमेजन पर नोकिया 150 की कीमत जहां 1,950 रुपए थी वहीं फ्लिपकार्ट पर इसके ब्लैक और व्हाइट वैरिएंट की कीमत क्रमश: 2,299 रुपए और 2,399 रुपए है। फ्लिपकार्ट से इस फोन को खरीदने पर एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड धारक को 5 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।
नोकिया 150 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
नोकिया 150 डुअल सिम फोन में FM रेडियो और MP3 प्लेयर मौजूद है। फोन में 2.4 इंच की स्क्रीन दी गई है। वहीं, फोन में पावर बैकअप के लिए 1020 mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी से यूजर को 22 घंटे तक का टॉक टाइम और 25 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। फोन को चार्ज करने के लिए एक माइक्रो-यूएसबी चार्जर साथ आएगा जबकि दोनों ही वैरिएंट में एक LED टॉर्चलाइट भी दी गई है।
तस्वीरों में देखिए डुअल रियर कैमरा वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स
dual rear camera smartphones
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
कैमरा और मेमोरी
नोकिया 150 फोन में स्नेक जैसे गेम प्रीलोडेड आते हैं। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में VGA कैमरा और LED फ्लैश दी गई है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम कनेक्टर भी दिया गया है। इसके साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की मेमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। दोनों वैरिएंट के डाइमेंशन 118.0×50.2×13.5 मिलीमीटर हैं और इनका वजन 81.0 ग्राम है।