Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. नोकिया 1 एंड्रॉयड गो एडिशन भारत में लॉन्च, इस स्‍मार्टफोन की कीमत है सिर्फ 5499 रुपए

नोकिया 1 एंड्रॉयड गो एडिशन भारत में लॉन्च, इस स्‍मार्टफोन की कीमत है सिर्फ 5499 रुपए

नोकिया ब्रांड के स्‍मार्टफोन बनाने वाली फिनलेंड की कंपनी एचएमडी ग्‍लोबल ने अपने वादे के मुताबिक नोकिया 1 एंड्रॉयड गो एडिशन 5,499 रुपए में लॉन्‍च कर दिया है।

Written by: Manish Mishra
Published on: March 27, 2018 11:57 IST
Nokia 1- India TV Paisa

Nokia 1

नई दिल्‍ली। नोकिया ब्रांड के स्‍मार्टफोन बनाने वाली फिनलेंड की कंपनी एचएमडी ग्‍लोबल ने अपने वादे के मुताबिक नोकिया 1 एंड्रॉयड गो एडिशन 5,499 रुपए में लॉन्‍च कर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो के गो एडिशन पर चलता है। एंड्रॉयड गो वर्जन बजट हार्डवेयर में भी यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देता है। एंड्रॉयड के इस प्‍लेटफॉर्म के लिए विशेष तौर पर ऐप्‍स भी तैयार किए गए हैं।

नोकिया 1 के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स

नोकिया 1 हैंडसेट 28 मार्च से दो रंगों- वार्म रेड और डार्क ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। वहीं, इसके एक्सप्रेस ऑन कवर अप्रैल से उपलब्ध होंगे। इसकी कीमत 450 रुपए होगी। लॉन्च ऑफर के तहत रिलायंस जियो के वर्तमान और नए ग्राहकों को 2,200 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 60GB एक्‍सट्रा डाटा भी दिया जाएगा।

नोकिया 1 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Nokia 1 में 4.5 इंच FWVGA (480x854 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.1GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737M चिपसेट के साथ 1GB रैम दिया गया है। फोन में 5MP का फिक्स्ड फोकस लेंस है और साथ में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। सेल्‍फी के लिए इसमें 2MP का कैमरा दिया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी 2150 mAh की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement