Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सिर्फ 5 मिनट में चार्ज होगा स्मार्टफोन, इसराइल की कंपनी 2018 में लॉन्च करेगी नई टेक्नोलॉजी वाली बैटरी

सिर्फ 5 मिनट में चार्ज होगा स्मार्टफोन, इसराइल की कंपनी 2018 में लॉन्च करेगी नई टेक्नोलॉजी वाली बैटरी

इसराइल की कंपनी स्टोरडॉट अपनी नई टेक्नोलॉजी पर आधारित फ्लैशबैटरी अगले साल लॉन्च करने की तैयारी में है। यह बैटरी सिर्फ 5 मिनट में चार्ज हो जाएगी।

Ankit Tyagi
Updated : May 13, 2017 18:59 IST
सिर्फ 5 मिनट में चार्ज होगा स्मार्टफोन, इसराइल की कंपनी 2018 में लॉन्च करेगी नई टेक्नोलॉजी वाली बैटरी
सिर्फ 5 मिनट में चार्ज होगा स्मार्टफोन, इसराइल की कंपनी 2018 में लॉन्च करेगी नई टेक्नोलॉजी वाली बैटरी

नई दिल्ली। आजकल लगभर हर किसी के पास ज्यादा रैम, अच्छे कैमरे, बड़ी स्क्रीन और कई सारे दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन हैं। इतने सारे बेमिसाल फीचर्स के बावजूद इन स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी कमी होती है, इनकी बैटरी जो कुछ ही घंटों में खत्म होनी शुरू हो जाती है। लेकिन कुछ इसराइल की कंपनी स्टोरडॉट अपनी नई टेक्नोलॉजी पर आधारित फ्लैशबैटरी अगले साल लॉन्च करने की तैयारी में है। यह बैटरी सिर्फ 5 मिनट में चार्ज हो जाएगी। यह भी पढ़े: Big 10 Sale: संडे से शुरू होगी Flipkart पर महासेल, iPhone 7 पर मिलेगा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट

शुरू होगा बैटरी का उत्पादन

स्टार्टअप के मुख्य कार्यकारी डोरोन मायर्सडोर्फ ने हाल में बीबीसी को बताया कि वो नई टेक्नोलॉजी पर आधारित बैटरी का उत्पादन अगले साल से शुरू कर सकते है। मायर्सडोर्फ ने कहा कि वो ये नहीं बता सकते कि कौन सी कंपनी उनकी तकनीक का इस्तेमाल कर स्मार्टफोन बनाएगी। दुनिया के 99 देशों में हुआ रैनसमवेयर कंप्यूटर वायरस का हमला, मोबाइल-कंप्यूटर में घुसकर मांगता है पैसे

परंपरागत बैटरियों से अलग है नई बैटरी
साल 2015 में उन्होंने बीबीसी से कहा था कि उनकी कंपनी की बैटरी में ऐसी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जो इसे परंपरागत बैटरियों से अलग करती है। यानी इस प्रक्रिया में एनोड से कैथोड को आयंस तेजी से ट्रांसफर होते हैं और बैटरी जल्द चार्ज होती है।दावा किया गया है कि इस तकनीकी में नैनो मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि तब दिखाए गए बैटरी के कुछ नमूने अधिकतर स्मार्टफोन बैटरियों की तुलना में मोटे थे, लेकिन अब मायर्सडोर्फ का दावा है कि बैटरी में बाजार में आने के लिए तैयार है।सैमसंग गैलेक्‍सी S8 के जवाब में LG ने लॉन्‍च किया G6 स्मार्टफोन, इसमें वाटर प्रूफ टेक्‍नोलॉजी है खास

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement