Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 35,000 वाला नया Samsung Galaxy A72 केवल 1944 रुपये में घर ले जाने का मौका, जानें क्‍या है ऑफर

35,000 वाला नया Samsung Galaxy A72 केवल 1944 रुपये में घर ले जाने का मौका, जानें क्‍या है ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी ए72 एक बड़ी 5000एमएएच बैटरी के साथ आता है, जो दो दिन तक पावरबैक प्रदान करती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 12, 2021 17:44 IST
New Samsung Galaxy A72 Prised Rs 34,999 get in only Rs 1,944 get details here
Photo:SAMSUNGINDIA@TWITTER

New Samsung Galaxy A72 Prised Rs 34,999 get in only Rs 1,944 get details here

नई दिल्‍ली। सैमसंग द्वारा हाल ही में लॉन्‍च किया गया नया सैमसंग गैलेक्‍सी ए72 (Samsung Galaxy A72) स्‍मार्टफोन, जिसकी कीमत 34,999 रुपये है, को अब आप केवल मामूली 1944 रुपये देकर अपना बना सकते हैं। जी, हां ये कोइ मजाक नहीं, बल्कि आकर्षक स्‍कीम है। बजाज फ‍िनसर्व ईएमआई स्‍टोर ने हाल ही में लॉन्‍च सैमसंग गैलेकसी ए72 पर आकर्षक डील्‍स की पेशकश की है। ईएमआई स्‍टोर पर सैमसंग ए-सीरीज गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन का नया सदस्‍य ए72 केवल 1944 रुपये की ईएमआई पर ऑनलाइन उपलब्‍ध है।

सैमसंग गैलेक्‍सी ए72 एक बड़ी 5000एमएएच बैटरी के साथ आता है, जो दो दिन तक पावरबैक प्रदान करती है। उपभोक्‍ता सैमसंग मोबाइल के बेस वेरिएंट को 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्‍सी ए72 वर्तमान में चार कलर वेरिएंट्स वॉयलेट, ब्‍लू, ब्‍लैक और व्‍हाइट में उपलब्‍ध है।

ईएमआई स्‍टोर से स्‍मार्टफोन खरीदने के लिए उपभोक्‍ताओं को जीरो डाउनपेमेंट की सुविधा मिलती है और फोन 4 घंटे के भीतर डिलीवर किया जाता है। सैमसंग मोबाइल को पुणे, मुंबई, दिल्‍ली, बेंगलुरु, थाणे, अहमदाबाद, सूरज में बजाज फ‍िनसर्व ईएमआई स्‍टोर से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

Galaxy A72 पर EMI स्‍कीम:

प्रोडक्‍ट कीमत ईएमआई अवधि शुरुआती ईएमआई
Galaxy A72 (128 GB) 34,999 रुपये 18 माह 1,944 रुपये
Galaxy A72 (256 GB) 40,949 रुपये 18 माह 2275 रुपये

बजाज फ‍िनसर्व ईएमआई स्‍टोर एक यूनिक ऑनलाइन शॉपिंग स्‍पेस है, जहां उपभोक्‍ता 1 लाख से अधिक पार्टनर स्‍टोर के नेटवर्क से उत्‍पाद को चुन सकते हैं। बिना अतिरिक्‍त कॉस्‍ट के, जीरो डाउन पेमेंट, ग्रेट कस्‍टोमाइज्‍ड डील्‍स और 4-घंटे में तेज डिलीवरी के साथ ईएमआई स्‍टोर अपनी तरह का अनूठा ऑनलाइन स्‍टोर है, जो खरीदारों को उत्‍पाद पर बेस्‍ट संभव डील प्रदान करता है।

ईएमआई स्‍टोर पर खरीदारी करना बहुत आसान और सुविधाजनक है। सैमसंग गैलेक्‍सी ए72 को खरीदने वाले अपने बजाज फ‍िनसर्व ईएमआई स्‍टोर अकाउंट को लॉग-इन कर सकते हैं और इसे कार्ट में ऐड कर सकते हैं। पेमेंट विंडो में अपनी पंसदीदा ईएमआई अवधि का चुनाव करने के बाद डिलीवरी एड्रेस को कन्‍फर्म करना होगा। रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे सुरक्षित खरीदारी के लिए उपयोग करना अनिवार्य है। चुनिंदा उत्‍पादों के लिए उपभोक्‍ता खरीदे गए उत्‍पाद के डोरस्‍टेप डेमो के लिए भी कह सकते हैं।

बढ़ते कोरोना के बीच आई खुशखबरी, सोना-चांदी खरीदना हुआ सस्‍ता

कोरोना के कहर से 8 महीने में पहली हुआ डॉलर के आगे रुपये का ये हाल...

Covid Crisis ने बढ़ाई lockdown की संभावना, Deloitte ने जताई एक अच्‍छी उम्‍मीद

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आई खुशखबरी, मिलेगी हजारों लोगों को जल्‍द नौकरी

COVID-19 से वाहन उद्योग को पहुंचा नुकसान...

Mahindra Thar ने रचा इतिहास, इसलिए उपभोक्‍ताओं को करना पड़ रहा है लंबा इंतजार

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement