नई दिल्ली: एचएमडी ग्लोबल ने सोमवार को भारत में अपनी सी-सीरीज के नए C20 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे जियो के साथ पार्टनरशिप में एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके साथ ही ऐलान करते हुए बताया कि वह Nokia C30 और Nokia C01 Plus त्योहारी सीजन के लिए जल्द ही पेश करेगी। C20 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह सिंगल चार्ज पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ देता है। नोकिया सी20 प्लस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये तय की गई है, जिसमें फोन का 2 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।
नोकिया सी 20 प्लस स्मार्टफोन 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज विकल्प में भी आता है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन को ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध कराया गया है, जिसे आप नोकिया इंडिया वेबसाइट, मोबाइल रिटेलर, रिलायंस डिजिटल और जियो प्वाइंट्स आउटलेट के माध्यम से खरीद सकते हैं। फोन की सेल आज सोमवार 9 अगस्त से शुरू कर दी गई है। नोकिया सी20 प्लस फोन के ऑफर्स की बात करें तो जियो ऑफर के तहत फोन को 1000 रुपये या फिर 10 प्रतिशत छूट के साथ लिया जा सकता है। वहीं JioExclusive प्रोग्राम के तहत 4,000 रुपये अतिरिक्त बेनिफिट भी मिलेगा। इस ऑफर के तहत PharmEasy पर सभी दवाइयों पर 1000 रुपये, मिंत्रा पर 500 रुपये, मेकमायट्रिप से पहली फ्लाइट बुकि करने पर 1,500 रुपये और OYO पर 1 हजार रुपये का फायदा मिलेगा।
एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष, सनमीत सिंह कोचर ने लॉन्च के मौके पर कहा "हम भारत में सी-सीरीज स्मार्टफोन की सभी नई रेंज पेश करने के लिए उत्साहित हैं, जिसका उद्देश्य स्मार्टफोन अनुभव को लोकतांत्रिक बनाना और प्रत्येक भारतीय के लिए अधिक पहुंच बनाना है। हम ऐसे फोन वितरित करना जारी रखेंगे जो भारत में हमारे प्रशंसकों को पसंद आएंगे और वे टिकाऊपन के वादे के साथ सुरक्षित रूप से जुड़े रहने के लिए भरोसा कर सकते हैं ताकि वे उन्हें अधिक समय तक पकड़ सकें।''
सनमीत सिंह कोचर ने कहा ''आज हम Nokia C20 Plus लॉन्च करते हैं, जो कि Nokia C-सीरीज के स्मार्टफोन्स का सार है, जो अपने आकर्षक डिजाइन, विजेता सुविधाओं और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ हमारे प्रशंसकों को प्रदान करता है जो हमारे उपभोक्ता के हाथ में रहता है। यह एक ऐसा डिवाइस है जो भारतीयों के जीवन और जीवन शैली के अनुकूल बनाया गया है। हम एक्सक्लूसिव जियो ऑफर* पेश करते हुए भी बहुत खुश हैं, जो न केवल सी-सीरीज के नए स्मार्टफोन्स को अधिक किफायती बनाता है, बल्कि जियो और नोकिया यूजर्स के लिए एक चौतरफा विन-विन वैल्यू भी प्रदान करता है। हमारा मानना है कि नोकिया सी-सीरीज की नई रेंज हर भारतीय को काम पर, सीखने में और अपने प्रियजनों से कभी भी और कहीं भी जुड़ने का मौका देगी।''