नई दिल्ली। नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन की बिक्री करने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपना नया फीचर फोन नोकिया 106 को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसकी कीमत यहां 1299 रुपए रखी गई है। नोकिया 106 हैंडसेट डार्क ग्रे कलर ऑप्शन में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों चैनलों के माध्यम से खरीदारी के लिए उपलब्ध कराया गया है।
फोन में 800एमएएच की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर नोकिया 106 की बैटरी 15.7 घंटे का टॉक टाइम देती है और इसका स्टैंड बाई टाइम 21 दिनों का है। ग्राहक नोकिया 106 को माइक्रो यूएसबी चार्जर से चार्ज कर सकते हैं।
एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष व कंट्री हेड अजय मेहता ने कहा कि भारत एक महत्वपूर्ण फीचर फोन बाजार है। यहां उपभोक्ता बढि़या बैटरी लाइफ, आसान यूजर इंटरफेस और टिकाऊ फोन चाहते हैं। नोकिया फोन इनका पर्याय है और हमें उम्मीद है कि यह लाखों उपभोक्ताओं को कनेक्टिविटी मुहैया कराने में मदद करेगा।
स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम नोकिया 106 में 1.8 इंच क्यूक्यूवीजीए टीएफटी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 160 गुणा 120 पिक्सल है। इसमें मेडिया टेक एमटी6261डी प्रोसेसर है। यह 4एमबी रैम के साथ आता है। इसमें 4एमबी का एक ऑनबोर्ड स्टोरेज भी है। इसमें चार्जिंग के लिए एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट यिा गया है और इसमें एक 3.5एमएम हेडफोन जैक भी है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि इसमें एलईडी टॉर्च, एफएम रेडियो और 500 टेक्स्ट मैसेज स्टोर करने की क्षमता है। फोन का कुल वजन 70.2 ग्राम है।
नोकिया 106 नाइट्रो रेसिंग, डेंजर डैश और टेटरिस जैसे प्रीलोडेड गेम के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 2,000 कॉन्टैक्ट्स और 500 एसएमएस को स्टोर करने में सक्षम है।