Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. गूगल के सीईओ पिचाई ने कहा- डिजिटल इंडिया के लिए 2000 से सस्ते स्मार्टफोन जरूरी

गूगल के सीईओ पिचाई ने कहा- डिजिटल इंडिया के लिए 2000 से सस्ते स्मार्टफोन जरूरी

गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई ने कहा कि भारत में इंटरनेट व डिजिटल सेवाओं की पहुंच बढाने के लिए जरूरी है कि यहां स्मार्टफोन और सस्ते हों।

Dharmender Chaudhary
Published : January 05, 2017 21:01 IST
गूगल के सीईओ पिचाई ने कहा- डिजिटल इंडिया के लिए 2000 से सस्ते स्मार्टफोन जरूरी
गूगल के सीईओ पिचाई ने कहा- डिजिटल इंडिया के लिए 2000 से सस्ते स्मार्टफोन जरूरी

खड़गपुर। गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई ने कहा कि भारत में इंटरनेट व डिजिटल सेवाओं की पहुंच बढाने के लिए जरूरी है कि यहां स्मार्टफोन और सस्ते हों। भारत में जन्मे पिचाई चाहते हैं कि भारत में ठीक ठाक स्मार्टफोन 2000 रुपए 30 डॉलर में मिले। वे यहां आईआईटी में एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे जहां वे पढ़े थे।

पिचाई ने कहा, मैं सस्ते स्मार्टफोन, शुरुआती स्मार्टफोन देखना चाहूंगा। मुझे लगता है कि हमें भारत में शुरुआती स्मार्टफोन की कीमत 2000 रुपए 30 डॉलर तक नीचे लाने की जरूरत है। कार्यक्रम में 3500 विद्यार्थी व अध्यापक शामिल हुए। पिचाई ने कहा कि भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था में वैश्विक अग्रणी बन गया है इसलिए स्थानीय भाषा समर्थन व कनेक्टिविटी बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।

1,000 रुपए तक सस्ते होने चाहिए स्मार्टफोन

  • गूगल ने 2014 में एंड्रायड वन कार्यक्रम के तहत कुछ हैंडसेट कंपनियों से हाथ मिलाया।
  • भारत सहित उदीयमान बाजारों में अपेक्षाकृत सस्ते लेकिन बेहतर समार्टफोन पेश किए।
  • उस समय इसके हैंडसेट की कीमत 6399 रुपए से शुरु होती थी।
  • लेकिन उसके बाद बेहतर फीचर वाले स्मार्टफोन बाजार में आ चुके हैं।
  • इस समय यूं तो 1000 रुपए से कम कीमत वाले स्मार्टफोन वाले भी बाजार में आ रहे हैं।
  • लेकिन ठीक ठाक स्मार्टफोन की बात की जाए तो उसकी कीमत 3000 रुपए से उंची है।

तस्‍वीरों में देखिए iPhone 6S की खूबसूरती

iPhone 6s

iphone_leak_chassisIndiaTV Paisa

apple-iphone6s-apple-iphoneIndiaTV Paisa

iphone-6s-13  IndiaTV Paisa

bgr-iphone-6s-3  IndiaTV Paisa

P1020545  IndiaTV Paisa

iphone-6s-plus-review-concl  IndiaTV Paisa

9qHMnwUR  IndiaTV Paisa

पिचाई ने कहा कि प्रभावी सार्वजनिक-निजी भागीदारी के जरिए कंपनी ने डिजिटल इंडिया के लिए अनेक कार्यक्रम पेश किए हैं। उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई सेवा के लिए रेलटेल से भागीदारी का जिक्र किया। एक सवाल के जवाब में पिचाई ने भरोसा जताया कि भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण ताकत बनेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement