Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. MWC 2018: इस स्‍मार्टफोन में है 16,000 एमएएच की बैटरी, एक बार चार्ज करने पर चलता है पांच दिन तक बिना रुके

MWC 2018: इस स्‍मार्टफोन में है 16,000 एमएएच की बैटरी, एक बार चार्ज करने पर चलता है पांच दिन तक बिना रुके

मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस 2018 में एनर्जाइजर मैक्‍स पी16के प्रो को लॉन्‍च किया है। इसमें 16,000 एमएएच की बैटरी लगाई गई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर पांच दिन तक चलता है।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published : February 27, 2018 18:05 IST
energizer
energizer

नई दिल्‍ली। मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस 2018 अपने चरम पर है, जहां कई प्रमुख टेक्‍नोलॉजी कंपनियां अपने नए और बेहतर उत्‍पाद लॉन्‍च कर रही हैं। यहां एक नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया गया है, जिसने पूरी दुनिया का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है। एवेनिर मोबाइल्‍स, जिसके पास एनर्जाइजर ब्रांड का लाइसेंस है, ने मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस 2018 में एनर्जाइजर मैक्‍स पी16के प्रो को लॉन्‍च किया है। इसमें 16,000 एमएएच की बैटरी लगाई गई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर पांच दिन तक चलता है।

इसके अलावा कंपनी ने अन्‍य दो मॉडल एनर्जाइजर पावर मैक्‍स पी490एस और एनर्जाइजर हार्डकेस एच590एस भी यहां लॉन्‍च किए गए हैं।इतनी बड़ी बैटरी की वजह से इस फोन का कुल वजन बढ़कर 350 ग्राम हो गया है। अगर कीमत की बात करें तो इस स्‍मार्टफोन की कीमत 499 यूरो (लगभग 40,000 रुपए) है। यह फोन सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। इस स्‍मार्टफोन को भारत में इस साल के अंत तक लॉन्‍च किया जा सकता है।

energizer

energizer

एनर्जाइजर पावर मैक्‍स पी16के प्रो 5.99 इंच फुल एचडी प्‍लस एलसीडी डिस्‍प्‍ले के साथ आता है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेशो 18:9 है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरिया पर काम करता है और इसमें ओक्‍टाकोर मीडियाटेक हेलियो पी25 प्रोसेसर लगा है। इस स्‍मार्टफोन में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है।

इसमें डुअल कैमरा सेटअप है, जो डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16एमपी और 13एमपी सेंसर के साथ आता है। स्‍मार्टफोन का फ्रंट कैमरा भी डुअल सेटअप में है, जिसमें 13एमपी और 5एमपी का सेंसर दिया गया है।  

energizer

energizer

एनर्जाइजर पावर मैक्‍स पी490एस एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आउट ऑफ दि बॉक्‍स के साथ आता है। इसमें 4.95 इंच एफडब्‍ल्‍यूवीजीए 18:9 डिस्‍प्‍ले है। इसमें क्‍वाडकोर मीडियाटेक एमटी 6739 प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है। इसमें डुअल रिअर कैमरा सेटअप है जो 8एमपी और 0.3एमपी सेंसर के साथ आता है। वहीं फ्रंट में 5एमपी और 0.3 एमपी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है।

एनर्जाइजर हार्डकेस एच590एस में 5.9 इंच फुल एचडी प्‍लस 18:9 डिस्‍प्‍ले है जो कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 से सुरक्षित है। इसमें ओक्‍टाकोर मीडियाटेक पी23 प्रोसेसर है जो 6जीबी रैम और 128जीबी मेमोरी के साथ आता है। इसमें 16एमपी और 0.3एमपी सेंसर वाला डुअल रिअर कैमरा सेटअप है। इसके फ्रंट में 13एमपी और 0.3एमपी सेंसर के साथ डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है। इसमें 5800 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement