Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. जियोनी ने सेल्फी-केंद्रित नया ए-सीरीज स्मार्टफोन उतारा, सैमसंग ने पेश किए नए टैब

जियोनी ने सेल्फी-केंद्रित नया ए-सीरीज स्मार्टफोन उतारा, सैमसंग ने पेश किए नए टैब

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, जियोनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सोमवार को सेल्फी-केंद्रित नया ए-सीरीज स्मार्टफोन उतारा है जिनके नाम ए1 प्लस और ए1 हैं।

Dharmender Chaudhary
Published on: February 27, 2017 20:43 IST
Mobile World Congress 2017: जियोनी ने सेल्फी-केंद्रित नया ए-सीरीज स्मार्टफोन उतारा, सैमसंग ने पेश किए नए टैब- India TV Paisa
Mobile World Congress 2017: जियोनी ने सेल्फी-केंद्रित नया ए-सीरीज स्मार्टफोन उतारा, सैमसंग ने पेश किए नए टैब

बार्सिलोना। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, जियोनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सोमवार को सेल्फी-केंद्रित नया ए-सीरीज स्मार्टफोन उतारा है जिनके नाम ए1 प्लस और ए1 हैं। वहीं, सैमसंग ने ग्लैक्सी टैक एस3 और ग्लैक्सी बुक के साथ अपना टैबलेट पोर्टफोलियो का दायरा बढ़ाया है।

ए1 प्लस में 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 13 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का दोहरा पिछला कैमरा है। वहीं, ए1 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा है।

जियोनी के अध्यक्ष विलियम लू ने बताया, “उपभोक्ता केंद्रित स्मार्टफोन निर्माता होने के नाते हमें उम्मीद है कि हम सेल्फी अनुभव को बढ़ाने वाली, सबसे अच्छी कीमत पर सबसे बेहतरीन पोर्टफोलियो प्रदान कर रहे हैं।”

फीचर्स पर एक नजर

  • ए1 प्लस में 6 इंच फुल-एचडी इन-सेल डिस्प्ले है, जोकि एमटीके हेलियो पी25 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से चलता है।
  • इसकी मेमोरी 64 जीबी है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इसमें 4,550 एमएएच की बैटरी लगी है।
  • ए1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी एमोलेस डिस्प्ले है।
  • इसमें एमटीके हेलियो पी 10 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम लगाया गया है।
  • इसकी बैटरी क्षमता 4,010 एमएएच की है।

सैमसंग ने नए टैब पेश किए

  • इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने वाली सैमसंग ने ग्लैक्सी टैक एस3 और ग्लैक्सी बुक के साथ अपना टैबलेट पोर्टफोलियो का दायरा बढ़ाया है।
  • मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नए टैबलेट पर परदा हटाते हुए दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन का वीडियो भी पेश किया।
  • यह स्मार्टफोन संभवत: ग्लैक्सी 8 होगा और यह ग्लैक्सी नोट 7 का उत्तराधिकारी हो सकता है।
  • यह कंपनी का अगला प्रमुख स्मार्टफोन हो सकता है।
  • कंपनी ने इसके बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया।
  • इसे 29 मार्च को पेश किये जाने की संभावना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement