Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. MTNL जल्द लॉन्च करेगी नया प्लान, 399 रुपए में मिलेगा फ्री कॉलिंग के साथ सुपरफास्ट इंटरनेट

MTNL जल्द लॉन्च करेगी नया प्लान, 399 रुपए में मिलेगा फ्री कॉलिंग के साथ सुपरफास्ट इंटरनेट

MTNL 299 रुपए और 399 रुपए में जल्द नया ब्रॉडबैड प्लान लॉन्च करने जा रही है। इसमें ग्राहकों फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ-साथ सुपरफास्ट इंटरनेट मिलेगा।

Ankit Tyagi
Published : April 19, 2017 8:41 IST
MTNL जल्द लॉन्च करेगी नया प्लान, 399 रुपए में मिलेगा फ्री कॉलिंग के साथ सुपरफास्ट इंटरनेट
MTNL जल्द लॉन्च करेगी नया प्लान, 399 रुपए में मिलेगा फ्री कॉलिंग के साथ सुपरफास्ट इंटरनेट

नई दिल्ली। दिल्ली और मुंबई में टेलीकॉम सेवाएं देने वाली सरकारी कंपनी (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड  (MTNL) दो नए ब्रॉडबैंड प्लान लाने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये प्रमोशनल प्लान हैं जिनकी कीमत 299 रुपए और 399 रुपए है। आपको बता दें कि ग्राहकों फ्री वॉइस कॉलिंग सिर्फ 399 रुपए के प्लान पर ही मिलेगी। MTNL के इन प्लान का फायदा सिर्फ मुंबई के यूजर्स को मिलेगा।

मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट

MTNL के दोनों प्लान पर यूजर को 4Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड मिलेगी। ये प्रमोशनल प्लान हैं और दोनों की वैलिडिटी 90 दिनों के लिए है। 90 दिन के बाद कंपनी इस ऑफर में बदलाव कर सकती है। ये बदलाव मार्केट में मार्केट सिनेरियो को देखकर बदले जा सकते हैं।

हाल में कंपनी लॉन्च किया था 319 रुपए का नया प्लान

MTNL ने हाल में अपने 319 रुपए के नए प्लान की घोषणा की थी। इसमें उपभोक्ता को रोजाना 2GB 3G डाटा मिलेगा। साथ ही, ग्राहक कंपनी के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी उठा सकते है। कंपनी ने एक बयान में कहा था कि उसकी 31वीं सालगिरह पर वह दिल्ली और मुंबई में अपने ग्राहकों को वह यह सौगात दे रही है। कंपनी ने कहा कि 319 रुपए का प्लान 28 दिन की वैधता वाला होगा। यह भी पढ़े: BSNL के साथ विलय को लेकर MTNL के चेयरमैन ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों जरूरी है ये विलय

Source: Gizbot

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement