नई दिल्ली। दिल्ली और मुंबई में टेलीकॉम सेवाएं देने वाली सरकारी कंपनी (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) दो नए ब्रॉडबैंड प्लान लाने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये प्रमोशनल प्लान हैं जिनकी कीमत 299 रुपए और 399 रुपए है। आपको बता दें कि ग्राहकों फ्री वॉइस कॉलिंग सिर्फ 399 रुपए के प्लान पर ही मिलेगी। MTNL के इन प्लान का फायदा सिर्फ मुंबई के यूजर्स को मिलेगा।
मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट
MTNL के दोनों प्लान पर यूजर को 4Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड मिलेगी। ये प्रमोशनल प्लान हैं और दोनों की वैलिडिटी 90 दिनों के लिए है। 90 दिन के बाद कंपनी इस ऑफर में बदलाव कर सकती है। ये बदलाव मार्केट में मार्केट सिनेरियो को देखकर बदले जा सकते हैं।
हाल में कंपनी लॉन्च किया था 319 रुपए का नया प्लान
MTNL ने हाल में अपने 319 रुपए के नए प्लान की घोषणा की थी। इसमें उपभोक्ता को रोजाना 2GB 3G डाटा मिलेगा। साथ ही, ग्राहक कंपनी के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी उठा सकते है। कंपनी ने एक बयान में कहा था कि उसकी 31वीं सालगिरह पर वह दिल्ली और मुंबई में अपने ग्राहकों को वह यह सौगात दे रही है। कंपनी ने कहा कि 319 रुपए का प्लान 28 दिन की वैधता वाला होगा। यह भी पढ़े: BSNL के साथ विलय को लेकर MTNL के चेयरमैन ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों जरूरी है ये विलय
Source: Gizbot