Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Motorola भारत में Moto G6 4 जून को करेगी लॉन्‍च, अमेजन इंडिया पर होगी बिक्री

Motorola भारत में Moto G6 4 जून को करेगी लॉन्‍च, अमेजन इंडिया पर होगी बिक्री

Motorola ने अपना Moto G6 स्मार्टफोन भारत में 4 जून को लॉन्च करने का ऐलान किया है। Motoरोला की स्वामित्व वाली लेनोवो ने Moto G6 को अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया है। Moto G6 का मुकाबला ऑनर 9 लाइट, शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो और हाल ही में लॉन्च हुए आसुस जेनफोन मैक्स प्रो (M1) से होगा।

Written by: Manish Mishra
Updated on: May 21, 2018 20:09 IST
Moto G6- India TV Paisa

Moto G6

नई दिल्‍ली। Motorola ने अपना Moto G6 स्मार्टफोन भारत में 4 जून को लॉन्च करने का ऐलान किया है। Motoरोला की स्वामित्व वाली लेनोवो ने Moto G6 को अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया है। Moto G6 का मुकाबला ऑनर 9 लाइट, शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो और हाल ही में लॉन्च हुए आसुस जेनफोन मैक्स प्रो (M1) से होगा। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि Moto का यह लेटेस्ट डिवाइस कीमत और स्पेसिफिकेशंस के साथ सच में इन स्मार्टफोन्स को मुकाबला दे पाएगा या नहीं क्‍योंकि कंपनी ने Moto G6 स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्च ऑफर के बारे में अभी तक किसी तरह का खुलासा नहीं किया है।

Motoरोला ने इसी साल अप्रैल में तीन नए स्मार्टफोन्स Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play को ब्राजील में के एक इवेंट में लॉन्च किया था। इनमें से Moto G6 की कीमत 249 डॉलर यानी लगभग 16,500 रुपए, Moto G6 Play की कीमत 199 डॉलर यानी लगभग 13,000 रुपए और Moto G6 Plus की 299 यूरो यानी लगभग 24,350 रुपए है।

Moto G6 में 5.7 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेजोल्‍यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है और इसका असपैक्ट रेशियो 18:9 है। इसके साथ ही इसमें 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, एड्रिनो 506 GPU, 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाले दो वैरिएंट्स हैं। इन दोनों ही वैरिएंट्स को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि 12MP का प्राइमरी सेंसर LED फ्लैश के साथ और 5MP का सेकेंडरी सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। इसके अलावा, इसमें 3000 mAh की क्षमता वाली बैटरी टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement