Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉन्‍च हुआ Moto G5 प्‍लस स्‍मार्टफोन, 14999 रुपए के फोन पर 8 महीने बाद 10001 रुपए के बायबैक की है गारंटी

लॉन्‍च हुआ Moto G5 प्‍लस स्‍मार्टफोन, 14999 रुपए के फोन पर 8 महीने बाद 10001 रुपए के बायबैक की है गारंटी

Motorola ने Moto G5 प्‍लस भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया है। यह स्‍मार्टफोन 3GB रैम/16GB इंटरनल स्‍टोरेज और 4GB रैम/32GB के वैरिएंट में लॉन्‍च किया गया है।

Manish Mishra
Published on: March 15, 2017 15:52 IST
लॉन्‍च हुआ Moto G5 प्‍लस स्‍मार्टफोन, 14999 रुपए के फोन पर 8 महीने बाद 10001 रुपए के बायबैक की है गारंटी- India TV Paisa
लॉन्‍च हुआ Moto G5 प्‍लस स्‍मार्टफोन, 14999 रुपए के फोन पर 8 महीने बाद 10001 रुपए के बायबैक की है गारंटी

नई दिल्‍ली। Motorola ने Moto G5 प्‍लस भारतीय बाजार में बुधवार को लॉन्‍च कर दिया है। यह स्‍मार्टफोन 3GB रैम/16GB इंटरनल स्‍टोरेज और 4GB रैम/32GB के वैरिएंट में लॉन्‍च किया गया है जिसकी कीमतें क्रमश: 14,999 रुपए और 16,999 रुपए है।

यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर बुधवार रात 11 बजकर 59 मिनट से Flipkart पर उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें :Apple iPhone 8 के साथ ही लॉन्‍च होगा Samsung के अल्‍ट्रा प्रीमियम फोल्डेबल स्‍मार्टफोन का प्रोटोटाइप

खरीदारी के लिए ऑफर्स की बरसात

  • लॉन्च ऑफर के तहत Moto G5 प्लस को पुराने फोन के साथ एक्सचेंज करने पर 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
  • SBI कार्डधारकों को 10 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन पर ‘नो कॉस्ट EMI’ ऑफर भी है।
  • Moto G5 प्लस के लॉन्च ऑफर के तहत मोटो पल्स 2 हेडफोन भी 599 रुपये में मिलेगा।

बायबैक की गारंटी

  • Flipkart ने Moto G5 प्‍लस के लिए बायबैक गारंटी की घोषणा भी की है।
  • जिसके तहत ग्राहकों को Moto G5 प्लस खरीदने के 8 महीने बाद 10,001 रुपए का निश्चित एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।
  • गौरतलब है कि Lenovo ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के मौके पर बार्सिलोना में अपने Moto G5 और Moto G5 प्लस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था।

यह भी पढ़ें :Xiaomi का रेडमी नोट-4 है भारत में सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन, हर 4 सेकंड में बिका 1 मोबाइल

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • Moto G5 प्लस और Moto G5, Moto G सीरीज के पहले स्मार्टफोन हैं जो फुल मेटल यूनीबॉडी के साथ आ रहे हैं।
  • यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है।
  • जिससे यूजर एक साथ दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है। Moto G5 प्लस में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलेगा।
  • इस स्मार्टफोन की एक अहम खासियत है वन बटन नैव।
  • इन नेविगेशन तरीके को कैपेसिटिव होम बटन द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यूज़र फोन के इंटरफेस पर स्वाइप कर ब्राउज कर सकते हैं।
  • इस फीचर को Moto G5 प्लस का वन-हैंडेड मोड बताया जा रहा है।

कैमरा और बैटरी

  • Moto G5 प्लस में 12MP का ‘द मोस्ट एडवांस्ड’ रियर कैमरा है जो डुअल ऑटोफोकस, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर एफ/1.7 और डुअल-LED फ्लैश के साथ आता है।
  • Moto G5 प्लस में 3000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी है।
  • बैटरी टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक के इस्तेमाल की बैटरी मिलने का दावा किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement