Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में आज लॉन्च हुए 10000 से सस्ते स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स सुनकर तुरंत खरीद देंगे आप

भारत में आज लॉन्च हुए 10000 से सस्ते स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स सुनकर तुरंत खरीद देंगे आप

स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए आज दो बेहतरीन स्मार्टफोन बाजार में आ गए हैं। मोटोरोला ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 09, 2021 14:40 IST
Motorola
Photo:MOTO

Motorola

स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए आज दो बेहतरीन स्मार्टफोन बाजार में आ गए हैं। मोटोरोला ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने ये स्मार्टफोन Moto G30 और Moto G10 Power के नाम से पेश किए गए हैं। फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं 64 एमपी का कैमरा दिया है।कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को यूरोपीय बाजारों में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने बताया कि ईकॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर फोन की बिक्री 16 मार्च से शुरू होगी। 

Moto G30 की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। वहीं Moto G10 की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। ये फोन स्टॉक एंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आ रहे हैं। G30 दो रंगों में उपलब्ध है जिसमें पेस्टल स्काई और फैंटम ब्लैक शामिल हैं जबकि G10 Power को अरोरा ग्रे और इरिड्स पर्ल कलर में लॉन्च किया गया है। Moto G30 की सेल 17 मार्च से Flipkart पर पहली सेल के लिए अवेलेबल होगा। वहीं Moto G10 Power फ्लिपकार्ट पर 16 मार्च को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Moto G30 के स्पेसिफिकेशंस 

Moto G30 के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 720×1600 पिक्सल रिजोल्यूशन वाला 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। सामने की तरफ एक वॉटरड्रॉप नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा सेंसर है। Moto G30 को स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज है। Moto G30 में एक क्वाड-कैमरा सेटअप है जिसमें 64-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर, 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और दो 2-मेगापिक्सेल मैक्रो शॉट्स शामिल हैं। फोन में सेल्फी के लिए सामने की तरफ 13-मेगापिक्सल का सेंसर है। स्मार्टफोन में 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। 

Moto G10 Power के स्पेसिफिकेशन

Moto G10 की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी + डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 460 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप में, Moto G10 में एक क्वाड-कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमें 48-मेगापिक्सेल सेंसर, एक 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड और दो 2-मेगापिक्सेल सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल सेंसर है। स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement