Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Motorola ने लॉन्‍च किए Moto C और Moto C Plus स्‍मार्टफोन्‍स, कीमत 7,000 रुपए से भी कम

Motorola ने लॉन्‍च किए Moto C और Moto C Plus स्‍मार्टफोन्‍स, कीमत 7,000 रुपए से भी कम

Motorola ने अपने दो सस्‍ते स्मार्टफोन Moto C और Moto C Plus लॉन्‍च किए हैं। Moto C के 3G वैरिएंट की कीमत 89 यूरो यानि लगभग 6,282 रुपए है।

Manish Mishra
Published : May 17, 2017 15:59 IST
Motorola ने लॉन्‍च किए Moto C और Moto C Plus स्‍मार्टफोन्‍स, कीमत 7,000 रुपए से भी कम
Motorola ने लॉन्‍च किए Moto C और Moto C Plus स्‍मार्टफोन्‍स, कीमत 7,000 रुपए से भी कम

नई दिल्‍ली। Motorola ने अपने दो सस्‍ते स्मार्टफोन Moto C और Moto C Plus लॉन्‍च किए हैं। Moto C का 3G वैरिएंट जिसमें रैम 1GB है, उसकी कीमत 89 यूरो यानि लगभग 6,282 रुपए है। वहीं इसका 4G वैरिएंट 99 यूरो यानि लगभग 6,985 रुपए का है। इसके अलावा, Moto C Plus की कीमत 119 यूरो यानी लगभग 8,396 रुपए है। Motorola के इन दोनों स्मार्टफोन को पेश भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने की जानकारी कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग पर दी गई है।

इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की खूबी इनकी बैटरी है, जिसके साथ आपको कई खास फीचर्स की सुविधा मिलती है। वहीं कंपनी ने सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत का भी ध्‍यान रखा है।

यह भी पढ़ें : ASUS का नया Zenfone गो लाइव 24 मई को होगा लॉन्‍च, लाइव स्‍ट्रीमिंग फीचर से होगा लेस

Moto C  Plus के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Moto C  Plus में 5 इंच का HD डिसप्‍ले दिया गया है, जिसके साथ क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर, माली- T720 GPU, 1GB/2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा 8MP का रियर कैमरा LED फ्लैश और अपर्चर f/2.2 के साथ आता है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 2MP का है। 4000mAh की बैटरी से लैस Moto C  Plus लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई(802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.2, GPS और माइक्रो USB पोर्ट दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें :Itel Wish A41+ ने 6,590 रुपए में लॉन्‍च किया स्मार्टफोन, 2GB रैम और 4G VoLTE से है लैस

तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन

samsung smartphones under 5k

samsung-galaxy-core-prime-8IndiaTV Paisa

galaxys3miniIndiaTV Paisa

samsunggalaxyon7IndiaTV Paisa

samsunggalaxyj3IndiaTV Paisa

samsung-galaxy-grand-neo-IndiaTV Paisa

Moto C के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Moto C  में 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्‍यूशन 854 x 480 पिक्सेल है। साथ ही क्वाड कोर मीडियाटेक MT6580M प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB व 16GB की इंटरनल स्टोरेज वाले दो विकल्‍प हैं। इस स्मार्टफोन के दो वैरिएंट्स हैं। एक 3G सपोर्ट के साथ आता है तो दूसरा 4G सपोर्ट वाला है। इसके अलावा, Moto C में 5MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा है। 2350 mAh बैटरी के साथ ये एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई(802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.2, GPS और माइक्रो USB पोर्ट है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement