नई दिल्ली। भारत में मोटोरोला के नए स्मार्टफोन Moto ई3 पावर का इंतजार अब खत्म हो गया है। चाइनीज कंपनी लेनोवो ने अपने मोटो ब्रांड का यह फोन आज भारत में लॉन्च कर दिया है। देश के बजट स्मार्टफोन मार्केट पर कब्जा जमाने के लिए पेश किए गए इस Moto स्मार्टफोन की कीमत 7999 रुपए रखी गई है। फोन की बिक्री सोमवार रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इसकी बिक्री के लिए कंपनी ने ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। यह फोन एक्सक्लूसिव रूप से इसी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
भारत में लॉन्च हुआ Motorola का नया स्मार्टफोन Moto G4 Play
तस्वीरों में देखिए मोटोरोला के स्मार्टफोन
Motorola
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
जानिए क्या हैं मोटो ई3 पावर की स्पेसिफिकेशंस
- Moto ई3 पावर में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है।
- फोन में 64- बिट 1 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
- फोन में 2 जीबी रैम दी गई है, वहीं इसकी इंटरनल स्टोरेज कैपिसिटी 16 जीबी है।
- इंटरनल स्टोरेज को 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
- Moto ई3 पावर में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है।
- सेल्फी कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ब्यूटीफिकेशन मोड भी दिया गया है।
Moto Z Play स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हुआ मोटो मॉड ट्रू जूम, जानिए इनके फीचर्स
- हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और डुअल सिम सपोर्ट करता है।
- पावर बैकअप के लिए मोटो ई3 पावर में 3500 एमएएच की बैटरी है।
- इसके साथ 10 वॉट का रैपिड चार्जर भी दिया गया है।
- रैपिड चार्जर की मदद से मात्र 15 मिनट तक चार्ज करने पर 5 घंटे तक बैटरी लाइफ मिलती है।
- कनेक्टिविटी फ़ीचर 4जी एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ और वाई-फाई शामिल हैं।