Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. मोटोरोला ने भारत में लॉन्‍च किया मोटो वन पावर, 5000 एमएएच की बैटरी से है लैस

मोटोरोला ने भारत में लॉन्‍च किया मोटो वन पावर, 5000 एमएएच की बैटरी से है लैस

मोटारोला ने भारत में अपना नया एंड्रॉयड वन स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इसे मोटो वन पावर नाम से बाजार में उतारा है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : September 24, 2018 15:38 IST
moto one power

moto one power

नई दिल्‍ली। मोटारोला ने भारत में अपना नया एंड्रॉयड वन स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इसे मोटो वन पावर नाम से बाजार में उतारा है। इस फोन की खूबियों की बात करें तो इसमें दमदार बैटरी के साथ डुअल रियर कैमरे दिए गए हैं। एंड्रॉयड वन फज्ञेन के चलते इसमें गूगल के प्रत्‍येक अपडेट सबसे पहले डाउनलोड के लिए उपलब्‍ध होंगे। भारत में इस फोन की कीमत 15999 रुपए रखी गई है। इसका सिर्फ एक वेरिएंट है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोन की बिक्री 15 अक्‍टूबर से ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी मैक्स विज़न पैनल है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080x2246 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम दी गई है। वहीं इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी की है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

मोटोरोला वन पावर में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। बैटरी 5000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले हिस्से पर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement