Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Motorola का नया स्मार्टफोन E3 अगस्त से होगा खरीदारी के लिए उपलब्ध

Motorola का नया स्मार्टफोन E3 अगस्त से होगा खरीदारी के लिए उपलब्ध

Motorola E3 smartphone will be available for sale from august onwards. Its expected price is 8,800rs. The phone will be available in black and white variant

Surbhi Jain
Published on: July 26, 2016 17:39 IST
Motorola अगले महीने पेश करेगा बजट स्मार्टफोन E3, मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्‍टम से होगा लैस- India TV Paisa
Motorola अगले महीने पेश करेगा बजट स्मार्टफोन E3, मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्‍टम से होगा लैस

नई दिल्ली। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) अपना नया स्मार्टफोन E3 पेश करने जा रही है। यह फोन अगस्त में खरीदारी के लिए उपलब्ध कराएगी। टेकड्रॉयडर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत ब्रिटेन में 99 पाउंड (करीब 8,800 रुपए) हो सकती है। यह ब्लैक एंड व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। पहले सितंबर में इसे उपलब्ध कराए जाने की बात की जा रही थी।

रिपोर्ट के अनुसार मोटो ई3 में मोटो जी4 प्ले जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने पहली बार अपने ई-सीरीज के किसी फोन में फ्लैश का फीचर दिया है।

तस्वीरों में देखिए मोटोरोला के स्मार्टफोन

Motorola

motoe9IndiaTV Paisa

moto-g-desk-casesIndiaTV Paisa

09moto-x-2014IndiaTV Paisa

motorola-moto-e3IndiaTV Paisa

motogIndiaTV Paisa

moto_x_style_cameraIndiaTV Paisa

मोटो ई3 स्मार्टफोन के फीचर्स

  • मोटो ई3 स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी रेजोल्यूशन डिस्प्ले स्क्रीन है।
  • फोन में 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस हैंडसेट में 1GHz का मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर है।
  • फोन की इंटरनल स्टोरेज क्षमता 8जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इस 4जी एलटीई नेटवर्क सपोर्ट वाले फोन में पोटो खींचने के लिए 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा है।
  • कनेक्टिविटी के लिए मोटो ई 3 में 4जी एलटीई के साथ वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • फोन में 2800 एमएएच पावर की बैटरी है।

यह भी पढ़ें- काम में दम और दाम में कम, ये हैं बाजार में मौजूद 10,000 रुपए से सस्‍ते फोन

यह भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्च किया गैलेक्सी जे2 प्रो स्मार्टफोन, कीमत 9,890 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement