Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. moto g6 हुआ लॉन्च, कीमत 11999 रुपए से शुरू, जानिए क्या हैं इसके खास फीचर्स

moto g6 हुआ लॉन्च, कीमत 11999 रुपए से शुरू, जानिए क्या हैं इसके खास फीचर्स

अमेरिकन मोबाइल कंपनी मोटोरोला ने अपना नया मोबाइल भोन moto g6 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 13999 रुपए रखी है, इसके अलावा moto g6 Play की शुरुआती कीमत 11999 रुपए रखी गई है। शुरुआत में इस फोन को Amazon या फिर Moto HUB पर खरीदा जा सकता है। मोटोरोला की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 6 जून तक फोन की खरीदारी पर कई आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : June 04, 2018 13:20 IST
motog6 launched with starting price Rs 11999

motog6 launched with starting price Rs 11999

नई दिल्ली। अमेरिकन मोबाइल कंपनी मोटोरोला ने अपना नया मोबाइल भोन moto g6 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 13999 रुपए रखी है, इसके अलावा moto g6 Play की शुरुआती कीमत 11999 रुपए रखी गई है। शुरुआत में इस फोन को Amazon या फिर Moto HUB पर खरीदा जा सकता है। मोटोरोला की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 6 जून तक फोन की खरीदारी पर कई आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए EMI पर खरीदने पर इस फोन पर 1250 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। 9 महीने तक EMI पर खरीदने पर किसी तरह का शुल्क भी नहीं देना होगा। इसके अलावा अगर फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है, मोटोरोला का कोई भी फोन अगर एक्सचेंज में देते हैं तो 1000 रुपए अलग से डिस्काउंट मिलेगा। फोन में एयरटेल का कनेक्शन लेने और 499 रुपए का रीचार्ज कराने पर 1 साल के लिए Amazon Price Membership फ्री में मिल रही है।

motog6 play में 13 मैगा पिक्सल का बैक कैमरा है और 5 मैगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा, इस फोन में 400mAH क्षमता की बैटरी लगी हुई है और साथ में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया हुआ है।

motog6 की बात करें तो उसमें 12 और 5 मैगापिक्सल का डुअल कैमरा लगा हुआ है जबकि फ्रंट कैमरा 16 मैगा पिक्सल का है। इस फोन की स्क्रीन 5.7 इंच की है और फोन में स्नैपड्रैगन 450 मैगा प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ है, 3 जीबी रैम वाले फोन में 32 जीबी स्टोरेज है और 4 जीबी रैम वाले फोन में 64 जीबी स्टोरेज है। इस फोन में भी फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया हुआ है। माइक्रो एसडी कार्ड के लिए जगह है जिसमें अधिकतम 256 जीबी का कार्ड लग सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement