Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा के साथ लॉन्च हुआ Moto Z2 Play, इन नए फीचर्स से है लैस

लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा के साथ लॉन्च हुआ Moto Z2 Play, इन नए फीचर्स से है लैस

Motorola ने गुरुवार को अपने नए स्मार्टफोन Moto Z2 Play से पर्दा उठाया। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है और इसमें मोटो वॉयस असिस्टेंट है।

Ankit Tyagi
Published : June 02, 2017 11:48 IST
लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा के साथ लॉन्च हुआ Moto Z2 Play, इन नए फीचर्स से है लैस
लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा के साथ लॉन्च हुआ Moto Z2 Play, इन नए फीचर्स से है लैस

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटरोला (Motorola) ने गुरुवार को अपने नए स्मार्टफोन Moto Z2 Play से पर्दा उठाया। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है और इसमें मोटो वॉयस असिस्टेंट है। हालांकि, अभी तक इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। आपको बता दें कि यह नया स्मार्टफोन पुराने वेरिएंट मोटो जेड प्ले की तरह मोटो मॉड्स को सपोर्ट करेगा। फिलहाल इस हैंडसेट की कीमत 499 अमेरिकी डॉलर (करीब 32,200 रुपए) है। इसके अलावा मोटोरोला ने वायरलेस चार्जिंग स्टाइल शेल, जेबीएल साउंडबूस्ट 2 मोटो मॉड को भी लॉन्च किया।

3GB और 4GB के साथ हुआ लॉन्च

नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto Z2 Play एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है। स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहकों के पास दो विकल्प होंगे- 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज या 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज। इसके अलावा फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।यह भी पढ़ें : Oppo F3 ब्लैक लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, 4 जून को Flipkart पर शुरू होगी बिक्री

12 मेगापिक्सल का है कैमरा, लेकिन छोटी है बैटरी

कैमरे की बात करें तो मोटो ज़ेड2 प्ले में 12 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है। यह लेजर और डुअल ऑटोफोकस लेंस के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर आपको 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। इसके साथ पहली बार मोटो ने डुअल सीसीटी फ्लैश दिया है। असली बात यह है कि स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है जो मोटो जेड प्ले की 3510 एमएएच की बैटरी की तुलना में छोटी है।यह भी पढ़ें :एंड्रॉयड के जनक एंडी रुबिन ने लॉन्‍च किया Essential स्‍मार्टफोन, इस प्रीमियम फोन में कमाल के हैं फीचर्स

तस्‍वीरों में देखिए सस्‍ते लेकिन बेहतरीन सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

micromax (2)IndiaTV Paisa

panasonic (1)IndiaTV Paisa

intex (5)IndiaTV Paisa

lava (2)IndiaTV Paisa

infocus (1)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें :अब चार महीने तक यूजर्स मुफ्त चला सकेंगे गूगल प्ले म्यूजिक, पहले सिर्फ तीन महीनों के लिए उपलब्‍ध थी फ्री सर्विस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement