नई दिल्ली। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो ने Moto Z Play स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 499 डॉलर (करीब 33,500 रुपये) रखी है। मोटो जेड प्ले के सहित लेनोवो ने हैसलब्लेड के साथ नया मोटो मॉड भी डेवलेप किया है जिसे ट्रू जूम नाम दिया गया है। कंपनी ने ऐलान किया कि मोटो जेड की कीमत 624 डॉलर (करीब 41,750 रुपये) है। भारत में इन प्रोडक्ट की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
तस्वीरों में देखिए 15,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन
smartphones under 15k new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें- भारत में 2.2 फीसदी घटी पर्सनल कंप्यूटर्स की बिक्री, सेल्स के मामले में नंबर वन रहा HP: IDC
हैसलब्लेड ट्रू जूम मॉड
हैसलब्लेड ट्रू जूम मॉड की मदद से यूजर्स आसानी से एक्सेसरी को स्मार्टफोन में अटैच कर कैमरे की क्षमता को बढ़ा सकते हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल सेंसर, 10एक्स ऑप्टिकल जूम, जेनन फ्लैश, फोटोज का ऑटो बैकअप और रॉ फॉरमेट में शूट करने की क्षमता है। इसमें एक अलग शटर बटन और जूम के लिए कंट्रोल दिया गया है जिससे यूजर बिना स्क्रीन का इस्तेमाल किए ही शूट करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, मॉड फोन में दिया स्टैंडर्ड कैमरा एप का इस्तेमाल करता है जिससे हैसलब्लेड मॉड की उपस्थिति का पता चलता है और यह कई दूसरे कंट्रोल और फीचर सीधे स्क्रीन पर दिखा देता है।
यह भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्च किया डिजिटल टीवी ट्यूनर से लैस अपना पहला स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपए
मोटो जेड प्ले स्मार्टफोन के फीचर्स
- मोटो जेड प्ले में 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है।
- इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है।
- मोटो जेड प्ले में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है।
- इस फोन में 3150 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है।
- फोटो खींचने के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।