फ्लिपकार्ट पर 39,999 रुपए के Moto Z पर 25,500 रुपए तक का और 24,999 रुपए के Moto Z प्ले पर 20,300 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
इसके साथ ही लॉन्चिंग ऑफर के तहत Flipkart पर नो कॉस्ट EMI विकल्प भी मिल रहा है। साथ ही Moto Z के मोड्स पर भी कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
यह भी पढ़ें : शाओमी Mi नोट-2 में होंगे आईफोन 7 जैसे ये फीचर्स, 25000 रुपए हो सकती है कीमत
देखिए moto Z के लॉन्चिंग की शानदार तस्वीरें
Moto Z
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें : Lava का सस्ता और 4G VoLTE सुविधा से लैस X28 स्मार्टफोन
मोड्स के साथ और भी बेहतरीन एक्सपीरिएंस
- इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इस फोन के साथ अटैच होने वाले मोड्स हैं।
- इन मोड्स की मदद से आप अपने साधारण फोन को एसएलआर कैमरे में बदल सकते हैं।
- इसके साथ ही कंपनी ने पावर बैंक, प्रोजेक्टर लाइट और म्यूजिक सिस्टम के मोडस भी लॉन्च किए हैं।
- कंपनी ने जेबीएल के म्यूजिक सिस्टम वाले मोड्स को 6999 रुपए में लॉन्च किया है।
क्या है Z सीरीज के इन स्मार्टफोन्स की खासियत
- दोनों स्मार्टफोन में होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। इनमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है।
- मोटो जेड में 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है। जबकि मोटो जेड प्ले हेडफोन जैक के साथ आता है।
- मोटो जेड दुनिया का सबसे पतला (5.2 एमएम) प्रीमियम स्मार्टफोन माना जा रहा है।
- इस फोन में 5.5 इंच (2560 x 1440 पिक्सल) क्वाडएचडी एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 535 पीपीआई है।
- फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। यह 32 जीबी और 64 जीबी के दो स्टोरेज वैरिएंट में आता है।
- स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए (2 टीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।