नई दिल्ली: मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस स्मार्टफोन पेश करने के बाद अब मोटो जी 4 प्ले लॉन्च किया है। मोटोरोला के अनुसार मोटो जी4 प्ले की बिक्री गर्मियों की छुट्टियों में शुरु होगी। कंपनी की ओर से इसकी कीमत और भारत में उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। मोटो जी4 प्ले को कंपनी की अमेरिकी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन
Smartphone under 5000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
क्या है मोटोरोला के मोटो जी4 प्ले स्मार्टफोन के फीचर्स
मोटो जी4 प्ले में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। फोन में 1.2GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 कवाड कोर प्रोसेसर है साथ ही इसमें 2जीबी रैम है। इस 4 जी फोन में इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस 4जी फोन में फोटोग्राफी के लिए फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इससे 1080 पिक्सल एचडी वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए मोटो जी4 प्ले में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.1 एलई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम हेडसेट जैक जैसे फीचर्स हैं।
मोटो जी4 प्ले में 2800 एमएएच पावर की बैटरी है। यह फोन ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी और एंबियंट लाइट सेंसर भी मौजूद हैं। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 306 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
यह भी पढ़ें- Motorola ने भारत में लॉन्च किये मोटो जी 4th जेनेरेशन के दो फोन
यह भी पढ़ें- Panasonic ने लॉन्च किए दो नए एलुगा आई2 स्मार्टफोन