![Moto E7 Power with 6.5-inch display, 5000mAh battery launched](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Moto E7 Power with 6.5-inch display, 5000mAh battery launched
नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) ने शुक्रवार को अपनी ई-सीरीज लाइनअप में एक नया स्मार्टफोन Moto E7 Power को भारत में लॉन्च किया है। इसके 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये से शुरू है। Moto E7 Power सबसे सस्ता फोन है, जिसे मोटोरोला द्वारा भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है।
मोटोरोला ने अपने एक बयान में कहा कि पावर और परफॉर्मेंस का हमेशा से एक परफेक्ट मैच रहा है, और अब हम नए मोटो ई7 पावर के साथ इसे और अधिक किफायती बना रहे हैं, जो पहले कभी नहीं था। यह डिवाइस एक शानदार बैटरी लाइफ और अविश्वसनीय भरोसा एवं उपभोक्ताओं को उनके स्मार्टफोन पर बेहतर एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस उपलब्ध कराता है।
Moto E7 Power में 6.5 इंच एचडी प्लस मैक्सविजन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 1600x720 पिकल्स का स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आएगा। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी25 चिपसेट से लैस है जो 4जीबी रैम और 64जीबी तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।
कैमरा की बात करें तो, मोटो ई7 पावर में एक डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक एलईडी फ्लैश है। फ्रंट में, इसमें एफ/2.2 अपर्चर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो नॉच के अंदर है।
स्मार्टफोन में बड़ी 5000एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए मोटो ई7 पावर में 2x2 मीमो वाई-फाई नेटवर्क सपोर्ट, एक 3.5एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाईप-सी आदि फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio यूजर्स के लिए आई खुशखबरी, Vi कस्टमर्स को लगेगा झटका
यह भी पढ़ें: अब Paytm पर करें शेयर बाजार में निवेश, सिर्फ 10 रुपये से कमाएं लाखों का फायदा
यह भी पढ़ें: दिल्ली में पेट्रोल 90 तो भोपाल में 98 के पार, 11वें दिन तेल हुआ महंगा, जानें अपने शहर में दाम
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, 500 रुपये से कम के बेस्ट रिचार्ज प्लान की देखें लिस्ट