Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. मोटो ई3 पावर जल्द हो सकता है लॉन्च, एक वाट के रियर स्पीकर से है लैस

मोटो ई3 पावर जल्द हो सकता है लॉन्च, एक वाट के रियर स्पीकर से है लैस

मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन मोटो ई3 पावर जल्द ही लॉन्च कर सकती है। कंपनी के इस डिवाइस को जून में वाई-फाई सर्टिफिकेशन दिया था।

Surbhi Jain
Published : August 27, 2016 14:09 IST
मोटो ई3 पावर जल्द हो सकता है लॉन्च, एक वाट के रियर स्पीकर से है लैस
मोटो ई3 पावर जल्द हो सकता है लॉन्च, एक वाट के रियर स्पीकर से है लैस

नई दिल्ली। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन मोटो ई3 पावर जल्द ही लॉन्च कर सकती है। कंपनी के इस डिवाइस को जून के महीने में वाई-फाई सर्टिफिकेशन मिला था। यह फोन हॉन्ग कॉन्ग में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फिलहाल यह स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने 10 कोर के प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च किया Redmi Note 4

तस्वीरों में देखें रेडमी नोट 3

Redmi Note 3

indiatvpaisaredmi (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (4)IndiaTV Paisa

मोटो ई3 पावर मोटो ई3 से मिलता जुलता है, लेकिन इसके फीचर्स अलग हैं। सबसे बड़ा बदलाव ई3 पावर में यह है कि इसमें क्विक चार्जिंग तकनीक से लैस 3500 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है। जो कि ई3 में 2800 एमएएच की थी। 4जी एलटीई के साथ आने वाले मोटोरोला ई3 पावर डुअल सिम स्मार्टफोन में एक वाट का रियर स्पीकर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Samsung J3 (6) पर Snapdeal दे रहा है डिस्काउंट, खरीद सकते हैं 7,990 रुपए में

मोटोरोला ई3 पावर स्मार्टफोन के फीचर्स

  • मोटोरोला ई3 पावर स्मार्टफोन में 5 इंच का आईपीएस टचस्क्रीन डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
  • इस स्मार्टफोन में 64-बिट मीडियाटेक एमटी6735पी चिपसेट और 2 जीबी रैम है।
  • फोन में इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 16 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

  • मोटोरोला ई3 पावर स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस फोन में एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा।

ई3 पावर की कीमत 1,098 हॉंगकॉंग डॉलर (करीब 9,500 रुपये) है। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि यह फोन और किन बाजारों में उपलब्ध होगा क्योंकि कंपनी ने अभी तक किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement