Yes, it’s a cool place to be at! The #MotoCPlus will come to you, exclusively on @Flipkart. Stay tuned. pic.twitter.com/29lsSpWqic
— Moto India (@Moto_IND) June 15, 2017
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौजूद मोटो सी प्लस की बात करें तो इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। पहले ही बताया गया है कि यह फोन 1 जीबी और 2 जीबी की रैम विकल्प के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी की है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाने का भी विकल्प मिलेगा। अब इसके कैमरे की बात करें तो इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।