नई दिल्ली। Xiaomi ने मंगलवार को चीन के बीजिंग में आयोजित ‘कर्व्ड टू इंप्रेस इवेंट’ में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi Note 2 लॉन्च किया। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसके फ्रंट और बैक पैनल पर दिए गए 3डी कर्व्ड ग्लास हैं। इसकी बदौलत Xiaomi Mi Note 2 को बहुत हद तक Samsung Galaxy S7 एज जैसा डुअल-एज कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने इसे टू-साइड कर्व्ड डिस्प्ले का नाम दिया है।
यह भी पढ़ें : आज से शुरू हुई Google Pixel और Pixel XL की बिक्री, जानिए iPhone के मुकाबले कैसा है यह स्मार्टफोन
Xiaomi Mi Note 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- Xiaomi ने Mi Note 2 के दो वेरिएंट पेश किए हैं।
- 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 2,799 चीनी युआन (लगभग 28,000 रुपए ) है।
- 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वैैरिएंट 3,299 चीनी युआन (लगभग 35,000 रुपए) रखी गई है।
- कंपनी ने एक ग्लोबल एडिशन भी पेश किया है।
- 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले इस वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन होगी।
- ग्लोबल एडिशन वेरिएंट करीब 37 एलटीई बैंड को सपोर्ट करता है।
- यह स्मार्टफोन ब्लैक और सिल्वर कलर वैैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी बिल्ड एल्यूमीनियम की है।
- इस फोन में 5.7 इंच का OLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले है।
- मी नोट 2 में 2.35 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 परफॉर्मेंस एडिशन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
- हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 4070 एमएएच की बैटरी और यह क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।
- फोन में 22.56 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सोनी IMX318 एक्समोर आरएस सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर, PDAF और EIS से लैस है।
- सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए मौजूद है IMX268 EXMOR आरएस और एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।
- इस कैमरे में ग्रुप सेल्फी फ़ीचर और ऑटो ब्यूटिफाई फ़ीचर मौजूद है।
तस्वीरों में देखिए हाल ही में लॉन्च हुआ कोडेक का यह शानदार कैमरा फोन
Kodak Ektra
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें : Samsung ने शुरू की On Nxt की बिक्री, फ्लिपकार्ट पर मिलेगा 15000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट