कूलपैड नोट थ्री
चाइनीज कंपनी कूलपैड ने फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन को 9499 रुपए में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। लेकिन यह फोन डिस्काउंट ऑफर्स के तहत 8499 रुपए में मिल रहा है। इसमें 5.5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। कूलपैड नोट 3 में 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस में 3 जीबी का रैम मौजूद है और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह स्मार्टफोन 4जी एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
सैमसंग ग्रांड प्राइम
सैमसंग के गैलेक्सी ग्रांड सीरीज के इस स्मार्टफोन पर भी कंपनी हैवी डिस्काउं दे रही है। ईकॉमर्स साइट स्नैपडील पर यह फोन 8250 रुपए में मिल रहा है। जबकि इसकी कीमत 10700 रुपए है। इस फोन में 5 इंच का qHD (540×960 pixels) PLS TFT डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 1.2GHz quad-core (ब्रांड और मॉडल की जानकारी नहीं) प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें मौजूद होगा 1GB का रैम (RAM)। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। Galaxy Grand Prime की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64GB तक के) के जरिए एक्सपेंड भी किया जा सकता है।
तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन
Smartphone under 5000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
इंटेक्स क्लाउड ज्वैल
भारतीय कंपनी इंटेक्स ने क्लाउड ज्वैल स्मार्टफोन का हाल ही में भारतीय बाजार में पेश किया था। इसकी कीमत 6999 रुपए थी। जो कि डिस्काउंट के बाद घटकर 5499 रुपए हो गई है। इंटेक्स क्लाउड ज्वेल एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 294 पीपीआई। इंटेक्स के नए स्मार्टफोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट के साथ 2 जीबी का रैम दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी।
लेनोवो ए7000 टर्बो
लेनोवो का ए7000 टर्बो स्मार्टफोन 12499 रुपए में भारतीय बाजार मे लॉन्च हुआ था। लेकिन डिस्काउंट ऑफर के साथ यह फोन 9799 रुपए में ही उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो लेनोवो ए7000 टर्बो स्मार्टफोन में है 5.50 इंच का 1080×1920 पिक्सल डिस्प्ले। इसके साथ ही इसमें 1.7 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 2 जीबी रैम से लैस है और इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।
आसुस जेनफोन मैक्स
आसुस का यह पावरफुल बैटरी वाला फोन भी हैवी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यह फोन अपनी ऑरीजनल प्राइस 11549 रुपए के बजाए फिलहाल 8999 रुपए में मिल रहा है। फीचर्स की बात करें तो आसुस ज़ेनफोन मैक्स (ज़ेडसी550केएल) स्मार्टफोन में 5.50 इंच का 720×1280 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर, 2 जीबी रैम दी गई है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।