Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Mircosoft EDGE ब्राउजर इस्‍तेमाल करने पर होगा फायदा, यूजर्स को कंपनी देगी पैसे

Mircosoft EDGE ब्राउजर इस्‍तेमाल करने पर होगा फायदा, यूजर्स को कंपनी देगी पैसे

Mircosoft अपने एज ब्राउज़र के प्रचार के लिए घोषणा की है कि जो यूज़र एज ब्राउज़र का इस्तेमाल करेगा, उसे कंपनी इस इस्‍तेमाल के आधार पर पैसे देगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 23, 2016 16:26 IST
Mircosoft EDGE ब्राउजर इस्‍तेमाल करने पर होगा फायदा, यूजर्स को कंपनी देगी पैसे
Mircosoft EDGE ब्राउजर इस्‍तेमाल करने पर होगा फायदा, यूजर्स को कंपनी देगी पैसे

नई दिल्‍ली। दुनिया की प्रमुख टेक्‍नोलॉजी कंपनी Mircosoft अपने एज ब्राउज़र के प्रचार के लिए नया फॉर्मूला अपनाया है। अब कंपनी ने घोषणा की है कि जो यूज़र एज ब्राउज़र का इस्तेमाल करेगा, उसे कंपनी इस इस्‍तेमाल के आधार पर पैसे देगी। Mircosoft का दावा है कि एज ब्राउज़र दूसरे प्रतिद्वंदियों जैसे गूगल क्रोम, मोज़िला फायरफॉक्स और ओपेरा के मुकाबले ज्‍यादा पावर एफिशिएंट हैं। Mircosoft के मुताबिक, हर रोज के काम के दौरान एज ब्राउज़र 36-53 प्रतिशत ज्यादा बैटरी लाइफ देता है।

यह भी पढ़ें- Microsoft अपने स्मार्टफोन क्षेत्र में 2,850 नौकरियों की करेगी कटौती

ये हैं भारतीय बाजार में सस्‍ते लैपटॉप विकल्‍प

AFFORDABLES LAPTOPS

lava-twinpadIndiaTV Paisa

datawind-droidsurferIndiaTV Paisa

ASUS-X205TAIndiaTV Paisa

swipe-3g-laptopIndiaTV Paisa

mircromax-lapbookIndiaTV Paisa

कैसे मिलेगा फायदा

टेक मैगजीन सीनेट के मुताबिक Mircosoft रिवॉर्ड्स की घोषणा पिछले हफ्ते की गई थी। हालांकि यह कंपनी के सर्च इंजन बिंग के रिवॉर्ड्स का ही नया स्‍वरूप है। कंपनी अमेरिका के बाजार में इस प्रकार के रिवार्ड पॉइंट सिस्‍टम चलाती है। रिवॉर्ड्स प्रोग्राम के तहत यूज़र को माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन बिंग को अपने डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर इस्तेमाल करना होता है। इससे मिलने वाले पॉइंट्स को वाउचर या क्रेडिट के तौर पर अमेज़न, स्टारबक्स, स्काइप और आउटलुकडॉटकॉम के एड-फ्री वर्जन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- इस साल फिर नोकिया करेगी स्मार्टफोन बाजार में एंट्री, लॉन्च होंगे दो नए एंड्रॉयड फोन

सिर्फ 25 फीसदी यूजर करते हैं एज ब्राउजर का इस्‍तेमाल

रिपोर्ट के अनुसार Mircosoft विंडोज 10 का इस्तेमाल कर रहे लगभग 25 फीसदी यूजर ही एज ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे हैं। एज ब्राउज़र का पिछला वर्जन इंटरनेट एक्सप्लोरर के नाम से जाना जाता था। नए विंडोज 10 में इसकी जगह एज ब्राउजर ने ली है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement