Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. गूगल डुओ के साथ चार 4G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी माइक्रोमैक्स, संभावित कीमत 5700 रुपए

गूगल डुओ के साथ चार 4G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी माइक्रोमैक्स, संभावित कीमत 5700 रुपए

माइक्रोमैक्स त्योहारी सीजन से पहले चार नए 4G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी एलटीई टेक्नोलॉजी आधारित स्मार्टफोन की बढ़ती मांग का फायदा उठाना चाहती है।

Dharmender Chaudhary
Published : September 22, 2016 19:18 IST
नई दिल्ली। हैंडसेट बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स त्योहारी सीजन से पहले चार नए 4G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी एलटीई टेक्नोलॉजी आधारित स्मार्टफोन की बढ़ती मांग का फायदा उठाना चाहती है। नए स्मार्टफोन की कीमत 100 डॉलर से कम (लगभग 5700 रुपए) होगी।

ये है कंपनी का पूरा प्लान

माइक्रोमैक्स के सह संस्थापक विकास जैन ने बताया कि कंपनी ने अपने सभी चार नए स्मार्टफोन में वीडियो कालिंग एप, डुओ को प्रीलोड करने के लिए गूगल से भागीदारी की है। जैन ने कहा कि वीडियो कालिंग भले ही बहुत ही शहरी परिघटना समझा जा रहा हो लेकिन माइक्रोमैक्स इसे इतर बाजारों में भी पहुंचाने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि यह वीडियो सीरिज लोगों को डुओ एप का इस्तेमाल करने का मौका देगी। गौरतलब है कि भारत में 4G टेक्नोलॉजी आधारित स्मार्टफोन की मांग तेजी से बढ़ी है।

तस्वीरों में देखिए Micromax के स्मार्टफोन्स

Micromax

spark-2IndiaTV Paisa

canvas-6IndiaTV Paisa

canvas-6-proIndiaTV Paisa

bolt (1)IndiaTV Paisa

canvas-fireIndiaTV Paisa

canvas-selfieIndiaTV Paisa

megaIndiaTV Paisa

uniteIndiaTV Paisa

बढ़ती मांग का फायदा उठाना चाहती है कंपनी

  • एनालिस्ट्स के मुताबिक भारत में 4G स्मार्टफोन की मांग में बढ़ोतरी आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।
  • रिलायंस जियो फ्री डेटा और कॉलिंग ऑफर कर रहा है जिसकी वजह से हैंडसेट की डिमांड बढ़ी।
  •  रिसर्च फर्म आईडीसी के अनुसार, जनवरी-मार्च 2016 के दौरान 1.54 करोड़ 4G स्मार्टफोन को आयात किया गया।
  • रिपोर्ट के मुताबिक यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 6 गुना ज्यादा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement