नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) भारत में अपनी सहयोगी कंपनी YU टेलिवेंचर का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक यह YU ब्रांड का अभी तक का सबसे बेहतरीन फीचर्स वाला फोन होगा। इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ राहुल शर्मा ने एक ट्वीट के जरिए दी है। राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है और इसके साथ उन्होंने लिखा है कि रिडिफाइनिंग फ्लैगशिप दिस मंथ। वीडियो में राहुल एक नकली जहाज को तोड़ रहे हैं।
राहुल ने YU फोरम पर एक पोस्ट में नए स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने की जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि यूटोपिया के लॉन्च के बाद से हम क्लॉक स्पीड पर काम कर रहे हैं ताकि फोन को इस्तेमाल करनी वाली बोरियत को दूर किया जा सके। हमारा आने वाला फोन बेहद शानदार और खूबसूरत होगा। यह निश्चित तौर पर सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा, रूल्स तोड़ देगा… और यह फ्लैगशिप को भी तोड़ देगा।
तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन
Smartphone under 5000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
YU यूटोपिया की ब्रांडिंग धरती पर सबसे पावरफुल फोन के तौर पर किया जा रहा है। इसे फ्लैगशिप ब्रेकर बताया जा रहा है। इसके अलावा फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। आप को बता दें कि माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स का आखिरी फोन यू यूरेका नोट था। यह 13,499 रुपए में ब्लैक कलर में उपलब्ध है। यह 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन फोन है।
यह भी पढें- स्मार्टफोन कंपनी HTC लॉन्च किया डिजायर 830, इसमें है 3 जीबी की रैम
यह भी पढें- 10 को भारत में लॉन्च होगा Lenovo Z1 स्मार्टफोन