Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Micromax यू यूरेका एस और यूनीक प्लस स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,999 रुपए

Micromax यू यूरेका एस और यूनीक प्लस स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,999 रुपए

भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Micromax ने यू अपनी यू सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इनका नाम यूरेका एस और यूनीक प्लस रखा है।

Surbhi Jain
Updated : August 24, 2016 11:28 IST
Micromax YU यूरेका S और यूनीक प्लस स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,999 रुपए
Micromax YU यूरेका S और यूनीक प्लस स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,999 रुपए

नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Micromax ने अपनी यू सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इनका नाम यूरेका एस और यूनीक प्लस रखा है। हाल ही में दोनों फोन को कंपनी की वेबासइट पर लिस्ट किया गया है। यू यूरेका एस 12,999 रुपए और यूनीक प्लस 6,999 रुपए की कीमत में गेशभर के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- Micromax ने वॉलनट वुड फिनिश के साथ लॉन्च किया Canvas 5 lite स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन

तस्वीरों में देखिए माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन

Micromax

spark-2IndiaTV Paisa

canvas-6IndiaTV Paisa

canvas-6-proIndiaTV Paisa

bolt (1)IndiaTV Paisa

canvas-fireIndiaTV Paisa

canvas-selfieIndiaTV Paisa

megaIndiaTV Paisa

uniteIndiaTV Paisa

यू यूरेका एस स्मार्टफोन के फीचर्स

  • यू यूरेका एस स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 423 पीपीआई है। साथ इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी है।
  • फोन में हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
  • इसमें 1.1GHz ऑक्टा-कोर 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है।
  • यू यूरेका एस स्मार्टफोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता दी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
  • ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।

यह भी पढ़ें- Smart TV मार्केट में रखा Micromax ने कदम, पेश किए 19,999 से लेकर 42,999 रुपए तक के LED

  • फोटो खींचने के लिए फोन में एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • इस फोन में 3000 एमएएच पावर की बैटरी है जो क्विकचार्ज 1.0 टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी दावा करती है कि बैटरी 9 घंटे तक का टॉक टाइम और 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
  • कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई के अलावा इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

यू यूनीक प्लस स्मार्टफोन के फीचर्स

  • यू यूनीक प्लस पिछले साल सितंबर में लॉन्च किए गए यू यूनीक स्मार्टफोन का ही बड़ा वेरिएंट हैं। यह ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा।
  • यू यूनीक प्लस स्मार्टफोन में 4.7 इंच का एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 312 पीपीआई है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 प्रोटेक्शन भी दी गई है।
  • स्मार्टफोन में 1.2GHz 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर Qj 2 जीबी रैम है।
  • फोन में एड्रेनो 306 का इस्तेमाल किया गया है।
  • यू यूनीक प्लस स्मार्टफोन में 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • यू यूनीक में एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • फोन में 2000 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement