नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स इंफरेमेटिक्स ने बुधवार को ‘वीडियो रेंज’ का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन वीडियो 3 और वीडियो 4 को लॉन्च किया। इन स्मार्टफोन्स की कीमत क्रमश: 5,749 रुपए और 6,249 रुपए है। दोनों ही डिवाइस में गूगल डूओ एप और रिलायंस जियो सिम प्रीलोडेड हैं।
माइक्रोमैक्स इंफरेमेटिक्स के मुख्य विपणन अधिकारी सुभाजित सेन ने एक बयान में कहा, ” ‘वीडियो रेंज’ स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखकर बनाया गया है।”
स्मार्टफोन के फीचर्स पर एक नजर
- ये स्मार्टफोन 4जी-वीओएलटीई फीचर युक्त हैं।
- इनमें 5 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है।
- एक जीबी रैम और 8 जीबी रोम है।
- वीडियो 3 में 5 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।
- इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी लगी है।
- जबकि वीडियो 4 में 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।
- इसमें 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी लगी है।
तस्वीरों में देखिए बेस्ट सेल्फी फोन
Selfie Smartphone new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
माइक्रोसाफ्ट ने पेटेंट कराया पर्स की तरह मोड़ने लायक मोबाइल फोन हैंडसेट
- अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट टू-इन-वन मोबाइल हैंडसेट लाने की योजना बना रही है।
- जो मोड़ या खोल कर फोन और टेबलेट दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
- इसमें एक लचीला कब्जा लगा होगा जो मोड़ने-खोलने के काम आएगा।
- कंपनी ने कहा है कि उसने इसके डिजाइन के पेटेंट का आवेदन प्रस्तुत कर दिया है।
- माइक्रोसाफ्ट ने अपने आवेदन में कहा है कि एलजी और सैमसंग जैसी कंपनियां भी इसी तरह के यंत्र विकसित करने का प्रयास कर रही है।
- उसका पेटेंट आवेदन कल सार्वजनिक किया गया। इसके फोल्डेबल (मुड़ने वाला) टैबलेट बताया गया है।