नई दिल्ली। भारत की मोबाइल निर्मता कंपनी Micromax ने यूनाइट सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इनके नाम माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 और यूनाइट 4 प्रो है। कंपनी ने यूनाइट 4 की कीमत 6,999 रुपए और यूनाइट 4 प्रो की 7,499 रुपए रखी है। यूनाइट 4 को ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है वहीं यूनाइट 4 प्रो एक्सक्लूसिवली स्नैपडील पर उपलब्ध है।
कंपनी के मुताबिक इन नए यूनाइट स्मार्टफोन को पहली बार यूजर्स की मूलभाषा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। साथ ही पहली बार इन स्मार्टफोन में इंडस ऑपरेटिंग सिस्टम 2.0 है। यह फोन 12 क्षेत्रिय भाषाओं को सपोर्ट करता है। फोन में एप बाजार (इंडस का रीजनल एप मार्केटपैलेस), इंडस-टू-इंडस फ्री SMS सर्विस, इंडस स्वाइप फीचर जैसे कई अन्य फीचर्स मौजूद हैं।
तस्वीरों में देखिए माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन
Micromax
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
इंडस ओएस 2.0 छह भारतीय भाषाओं में टेक्स्ट-टू-स्पीच टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है। एप बाजार की सबसे बड़ी खासियत है कि यूज़र बिना ईमेल आईडी और क्रेडिट कार्ड के एप डाउनलोड कर पेमेंट कर सकते हैं।
माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 और यूनाइट 4 प्रो स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट स्कैनर और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं। इन हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 के फीचर्स
- माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 में 5 इंच HD IPS डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
- इसमें 1GHz का क्वॉड-कोर मीडियाटेक (एमटी6735पी) प्रोसेसर है। साथ ही 1GB RAM है।
- इसकी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 8GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- यूनाइट 4 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित इंडस ओएस 2.0 पर चलता है।
- माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 प्रो के फीचर्स
- माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 प्रो में 5 इंच HD IPS डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
- इसमें 1.3GHz क्वॉड-कोर स्प्रेडट्रम (एससी9832) प्रोसेसर है। साथ ही 2GB RAM है।
- फोन में 16GB इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- कंपनी का कहना है कि एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले यूनाइट 4 प्रो को एंड्रॉयड मार्शमैलो पर अपडेट किया जा सकता है।
- फोन में 3900 एमएएच पावर की बैटरी है।
यह भी पढ़ें- Micromax ने 6199 रुपए में पेश किया कैनवास फायर 5 स्मार्टफोन
यह भी पढ़ें- Micromax ने लॉन्च किया स्मार्टफोन कैनवस अमेज़ 2