Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन, जानिए स्‍क्रीन और शानदार कैमरे के साथ फोन में क्‍या हैं नए फीचर्स

माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन, जानिए स्‍क्रीन और शानदार कैमरे के साथ फोन में क्‍या हैं नए फीचर्स

माइक्रोमैक्स इंडिया ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन E353 और कैनवस मेगा 4जी Q417 लॉन्च किए है। जानिए क्या हैं इनकी कीमत और फीचर्स।

Surbhi Jain
Updated : December 10, 2015 17:21 IST
माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन, जानिए स्‍क्रीन और शानदार कैमरे के साथ फोन में क्‍या हैं नए फीचर्स
माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन, जानिए स्‍क्रीन और शानदार कैमरे के साथ फोन में क्‍या हैं नए फीचर्स

नई दिल्‍ली। माइक्रोमैक्स इंडिया ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन E353 और कैनवस मेगा 4जी Q417 लॉन्च किए है। E353 की कीमत 7,999 रुपए है और कैनवस मेगा 4जी Q417 कीमत 10,999 रुपए है। ये दोनों फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Perfect Click: ये हैं 5 बेहतरीन सेल्‍फी स्‍मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपए से भी कम

दमदार बैटरी बैकअप के साथ ही 353 की स्‍क्रीन

माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा ई353 में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है।  यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन को 1.4GHz मीडियाटेक एमटी6592एम ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसके साथ ही 1GB RAM और 8GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है जिससे आप इसकी मेमोरी बढ़ा सकते हैं। ई353 में 13MP रियर कैमरा है और 5MP फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर डुअल सिम, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए है। पावर बैकअप के लिए 2820mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 10 घंटे का टॉक टाइम और 600 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। हैंडसेट का डाइमेंशन 154×78.7×8.9 मिलीमीटर है और इसे ब्लैक कलर वेरिएंट में लिस्ट किया गया है।

MICROMAX GALLERY

INDIATVPAISAMICROMAX (2)IndiaTV Paisa

INDIATVPAISAMICROMAX (3)IndiaTV Paisa

INDIATVPAISAMICROMAX (1)IndiaTV Paisa

तेजी से बढ़ रहा है माइक्रोमैक्‍स का बाजार, 2014-15 में 10,000 करोड़ के पार हुआ रेवेन्यु

मेगा 4जी क्‍यू417 में मिलेगा 13 एमपी कैमरा 

माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा 4जी क्यू417 में 5.5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। फोन को 1.3GHz मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 3GB RAM और 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट उपलब्ध है। कैनवस मेगा 4जी क्यू417 में 13MP रीयर और 5MP फ्रंट कैमरा है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस इस फोन में अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस उपलब्ध हैं। माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा 4जी क्यू417 में पावर बैकअप के लिए 2,500mAh की बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement