Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 13 MP के तीन कैमरे से लैस 6.5 इंच स्‍क्रीन वाला माइक्रोमैक्स डुअल 5 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 24,999 रुपए

13 MP के तीन कैमरे से लैस 6.5 इंच स्‍क्रीन वाला माइक्रोमैक्स डुअल 5 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 24,999 रुपए

13MP के दो रियर और एक फ्रंट कैमरे से लैस इस 6.5 इंच स्‍क्रीन वाले माइक्रोमैक्स डुअल 5 स्‍मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपए है।

Manish Mishra
Published : March 29, 2017 16:29 IST
13 MP के तीन कैमरे से लैस 6.5 इंच स्‍क्रीन वाला माइक्रोमैक्स डुअल 5 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 24,999 रुपए
13 MP के तीन कैमरे से लैस 6.5 इंच स्‍क्रीन वाला माइक्रोमैक्स डुअल 5 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 24,999 रुपए

नई दिल्‍ली। भारतीय इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी माइक्रोमैक्‍स ने अपना नया स्‍मार्टफोन माइक्रोमैक्‍स डुअल 5 लॉन्‍च किया है। 13MP  के दो रियर और एक फ्रंट कैमरे से लैस इस 6.5 इंच स्‍क्रीन वाले फोन की कीमत 24,999 रुपए है। माइक्रोमैक्‍स इस फोन पर एक साल की रिप्‍लेसमेंट वारंटी भी दे रही है।

इस स्‍मार्टफोन को खरीदने के लिए आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह फोन 10 अप्रैल से फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स के ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।

माइक्रोमैक्‍स डुअल 5 का कैमरा

फोन में सोनी IMX258 वाले 13MP के दो रियर कैमरे हैं। पहला कैमरा मोनोक्रोम सेंसर और दूसरा कैमरा RGB सेंसर के लिए है। कैमरा अपर्चर एफ/1.8, 6 एलीमेंट लेंस के साथ आता है। इसके अलावा स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग, टाइमलैप्स और जिफ़ मेकर जैसे फीचर भी हैं। इसके अलावा प्रो मोड, अल्ट्रा एचडी मोड, मैक्रो शॉट जैसे मोड हैं। कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में फोन से डुअल कैमरे से शानदार तस्वीरें आएंगी। इसके साथ ही 4के अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के अलावा 3डी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। माइक्रोमैक्स डुअल 5 फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा है। यह सॉफ्ट सेल्फी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.0, जेस्चर कंट्रोल, जिफ मेकर भी है। इसके साथ ही इंटीग्रेटेड स्मार्टब्यूटी के साथ आता है। फोन क्रोमकास्ट की तरह भी काम करता है।

यह भी पढ़ें : पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में उतारे दो नए फोन एलुगा पल्‍स और पल्‍स एक्‍स, कीमत 9,690 से शुरू

सिक्‍योरिटी के लिए इंडिपेंडेंट सिक्‍योर चिप

माइक्रोमैक्स ने फोन में सिक्योरिटी के लिए एक इंडिपेंडेंट सिक्योर चिप दिया है जो ईएलल-5 स्तर सिक्योरिटी से लैस है।  कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस सेव स्विच टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिससे यह एक एंटी-थेफ्ट फोन बनता है। फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जिसके 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा किया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर से सेल्फी भी क्लिक कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में पैनिक बटन सपोर्ट भी दिया गया है।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

micromax (2)IndiaTV Paisa

panasonic (1)IndiaTV Paisa

intex (5)IndiaTV Paisa

lava (2)IndiaTV Paisa

infocus (1)IndiaTV Paisa

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

माइक्रोमैक्स डुअल 5 फुल मेटल बॉडी का बना है। और 3D एंटीना टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फोन में 6.5 इंच सुपर एमोलेड फुल एचडी स्क्रीन है व प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 GPU है। फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में पब्लिक और प्राइवेट दो प्रोफाइल सेट की जा सकती हैं।

कनेक्टिविटी और बैटरी

माइक्रोमैक्स डुअल 5 को पावर देने के लिए 3200 mAh की लीथियम-पॉलीमर बैटरी है, जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 2.0 तकनीक के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे के इस्तेमाल की बैटरी लाइफ मिल जाएगी।

फोन 4जी सपोर्ट के साथ आता है। और हाइब्रिड सिम सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.1, 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन का वज़न 164 ग्राम है। माइक्रोमैक्स डुअल 5 में लाइट सेंसर, एफ-पी सेंसर, पी-सेंसर, जी सेंसर और कंपास भी दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement