Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. रिलायंस Jio ऑफर के साथ माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किए 5000 रुपए से कम कीमत के दो VoLTE स्‍मार्टफोन

रिलायंस Jio ऑफर के साथ माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किए 5000 रुपए से कम कीमत के दो VoLTE स्‍मार्टफोन

माइक्रोमैक्‍स ने 5,000 रुपए से कम कीमत के 4G VoLTE स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं। ये पहले से एक्टिवेटेड Jio सिम और इसके हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर के साथ आ रहे हैं।

Manish Mishra
Updated : December 07, 2016 17:48 IST
#NewLaunch : रिलायंस Jio ऑफर के साथ माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किए 5000 रुपए से कम कीमत के दो VoLTE स्‍मार्टफोन
#NewLaunch : रिलायंस Jio ऑफर के साथ माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किए 5000 रुपए से कम कीमत के दो VoLTE स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। माइक्रोमैक्‍स ने 5,000 रुपए से कम कीमत के 4G VoLTE स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं। इन स्‍मार्टफोन्‍स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये पहले से एक्टिवेटेड रिलायंस Jio सिम और इसके हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर के साथ आ रहे हैं। इनमें गूगल का डुओ एप भी पहले से इंस्‍टॉल है। माइक्रोमैक्‍स ने इस स्‍मार्टफोन के दो मॉडल लॉन्‍च किए हैं। Vdeo 1 की कीमत 4,400 रुपए है और Vdeo 2 4,990 रुपए का है। इनकी ऑफलाइन बिक्री बुधवार से शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : चीन की कंपनी Meizu ने लॉन्‍च किया M5 नोट, 3 और 4 GB रैम के मिलेंगे विकल्‍प

ऑपरेटिंग सिस्‍टम और खासियत

  • माइक्रोमैक्स Vdeo 1 और Vdeo 2 एंड्रॉयड 6.0 पर चलता है।
  • दोनों स्मार्टफोन 4G VoLTE सपोर्ट करते हैं। ये डुअल सिम स्मार्टफोन हैं।
  • दोनों फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर पर चलते हैं। इनमें 1GB RAM है।
  • वीडियो 1 में 4 इंच WVGA डिस्प्ले है जबकि वीडियो 2 में 4.5 इंच FWVGA डिस्प्ले दिया गया है।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

micromax (2)IndiaTV Paisa

panasonic (1)IndiaTV Paisa

intex (5)IndiaTV Paisa

lava (2)IndiaTV Paisa

infocus (1)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : BSNL ने लॉन्च किया फास्ट इन्टरनेट के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर प्लान, करना होगा सिर्फ 498 रुपए का रिचार्ज

कैमरा और बैटरी

  • फोटोग्राफी के लिए Vdeo 1 और Vdeo 2 में 5MP रियर कैमरा जबकि 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • गूगल डुओ से फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल कर वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।
  • माइक्रोमैक्स का कहना है कि गूगल के साथ साझेदारी से वीडियो स्मार्टफोन रेंज में यूज़र को बेहतरीन वीडियो कॉलिंग अनुभव मिलेगा।
  • इन दोनों स्मार्टफोन में 8GB इनबिल्ट स्टोरज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • माइक्रोमैक्स Vdeo 1 में 1600 mAh जबकि Vdeo 2 में 1800 mAh की बैटरी है।
  • ये दोनों डिवाइस रिलायंस Jio सिम कार्ड के साथ ‘हैप्पी न्यू ईयर ऑफर’ के साथ आते हैं जिससे  मार्च 2017 तक मुफ्त अनलिमिटेड डेटा, कॉल और एसएमएस का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement