Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Micromax लेकर आई नए Nokia 3310 का क्लोन, एक जैसे हैं फीचर्स और कीमत आधी

Micromax लेकर आई नए Nokia 3310 का क्लोन, एक जैसे हैं फीचर्स और कीमत आधी

Micromax का फीचर फोन X1i न केवल देखने में Nokia 3310 फोन जैसा है बल्कि फीचर के मामले में भी Nokia के नए 3310 (2017) फोन जैसा ही है।

Manish Mishra
Published : May 23, 2017 14:34 IST
Micromax लेकर आई नए Nokia 3310 का क्लोन, एक जैसे हैं फीचर्स और कीमत आधी
Micromax लेकर आई नए Nokia 3310 का क्लोन, एक जैसे हैं फीचर्स और कीमत आधी

नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रॉनिक और होम अप्‍लायंसेज बनाने वाली कंपनी Micromax ने अपना नया फीचर फोन X1i लॉन्च किया है। यह Micromax का फीचर फोन है जो कि न केवल देखने में Nokia फोन जैसा है बल्कि फीचर के मामले में भी Nokia के नए 3310 (2017) फोन जैसा ही है।

यह भी पढ़ें : 50 दिन के बैटरी बैकअप देता है जीवी का सूमो टी3000, कीमत 1490 रुपए

Micromax का यह फीचर फोन अमेजन पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, खबर लिखते समय यह अमेजन की वेबसाईट पर उपलब्ध नजर नहीं था। इस फोन की कीमत भी अमेजन पर अब तक नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फोन की कीमत 1,199 रुपए है।

Micromax x1i के फीचर्स

Micromax x1i में 2.4 इंच का डिसप्‍ले दिया गया है, जो बिल्‍कुल Nokia 3310 के जैसा ही है। यह फीचर फोन भी सिर्फ 2G को ही सपोर्ट करता है। फोन में अल्फान्‍यूमेरिक कीपैड दिया गया है। फोन में 32Mb इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसे मेमोरी कार्ड की मदद से 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और इसका वजन 58 ग्राम है। Micromax के इस फोन की बैटरी भी 1300 mAh की है।

यह भी पढ़ें : जून तक मोबाइल इंटरनेट यूजर्स की संख्या हो जाएगी 42 करोड़, डाटा पर खर्च करेंगे 275 रुपए प्रति महीना

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement