Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया 4जी बजट स्मार्टफोन Canvas Evoke, कीमत 8,499 रुपए

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया 4जी बजट स्मार्टफोन Canvas Evoke, कीमत 8,499 रुपए

Micromax launches 4G smartphone canvas evoke at 8,499 rupees.

Surbhi Jain
Updated : May 18, 2016 11:37 IST
माइक्रोमैक्स ने Xiaomi और LeEco की टक्‍कर में लॉन्च किया 4G स्मार्टफोन Canvas Evoke
माइक्रोमैक्स ने Xiaomi और LeEco की टक्‍कर में लॉन्च किया 4G स्मार्टफोन Canvas Evoke

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने अपना नया 4जी बजट स्मार्टफोन कैनवस इवोक लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इस फोन का सीधा मुकाबला दो बड़ी चाइनीज कंपनी श्‍याओमी के रेडमी नोट 3 और लीईको के 1एस स्‍मार्टफोन से हाेगी। माइक्रोमैक्स कैनवस इवोक स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। फोन की कीमत 8,499 रुपये है और यह फोन ब्लैक व व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

माइक्रोमैक्स कैनवस इवोक में (1280×720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। स्क्रीन की डेनसिटी 267 पीपीआई है। माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 415 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू है। फोन में 3जीबी एलपीडीडीआर3 रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है।

तस्वीरों में देखिए माइक्रोमैक्स के फोन

Micromax

spark-2IndiaTV Paisa

canvas-6IndiaTV Paisa

canvas-6-proIndiaTV Paisa

bolt (1)IndiaTV Paisa

canvas-fireIndiaTV Paisa

canvas-selfieIndiaTV Paisa

megaIndiaTV Paisa

uniteIndiaTV Paisa

बात करें कैमरे की तो माइक्रोमैक्स कैनवस इवोक में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0.2 पर चलता है। फोन को दमदार बनाने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 4जी सपोर्ट के साथ आने वाले माइक्रोमैक्स के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस जैसे फीचर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- 19 मई को लॉन्च होगा माइक्रोमैक्स यूनिकॉर्न, कंपनी ने जारी किया टीजर

यह भी पढ़ें- Pebble ने भारतीय बाजार में उतारी स्‍मार्टवॉच की रेंज

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement