Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Micromax ने लॉन्‍च किया 14 इंच स्‍क्रीन के साथ विंडोज लैपटॉप

Micromax ने लॉन्‍च किया 14 इंच स्‍क्रीन के साथ विंडोज लैपटॉप

भारतीय इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स प्रोडक्‍ट कंपनी Micromax ने बाजार में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्‍टम से लैस अपना नया लैपटॉप पेश कर दिया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: September 05, 2016 14:58 IST
Micromax ने लॉन्‍च किया 14 इंच स्‍क्रीन के साथ विंडोज लैपटॉप, कीमत 17,990- India TV Paisa
Micromax ने लॉन्‍च किया 14 इंच स्‍क्रीन के साथ विंडोज लैपटॉप, कीमत 17,990

नई दिल्‍ली। भारतीय इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स प्रोडक्‍ट कंपनी Micromax ने बाजार में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्‍टम से लैस अपना नया लैपटॉप पेश कर दिया है। माइक्रोमैक्स ने इसका नाम नियो एलपीक्यू61407डब्ल्यू रखा है। इस लैपटॉप की कीमत 17990 रुपए रखी गई है। इसकी ऑनलाइन बिक्री के लिए कंपनी ने ईकॉमर्स कंपनी लेनोवो के साथ करार किया है।

इंतजार हुआ खत्‍म, सितंबर की शुरुआत में लॉन्च होगें ये 5 बेहतरीन स्मार्टफोन

Micromax के इस लैपटॉप के साथ एक साल वारंटी मिल रही है। इसके साथ ही अमेज़न भी अपनी ओर से कई ऑफर पेश कर रहा है। अमेजन के मुताबिक माइक्रोमैक्‍स का यह 14 इंच का लैपटॉप खरीदने पर कई बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ ईएमआई ऑफर भी मिल रहे हैं।

तस्‍वीरों में देखिए सस्‍ते लैपटॉप

AFFORDABLES LAPTOPS

lava-twinpadIndiaTV Paisa

datawind-droidsurferIndiaTV Paisa

ASUS-X205TAIndiaTV Paisa

swipe-3g-laptopIndiaTV Paisa

mircromax-lapbookIndiaTV Paisa

HP ने लॉन्च किया विडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला नया लैपटॉप, कीमत महज 14,600 रुपए

  • Micromax नियो एलपीक्यू61407डब्ल्यू में 14 इंच का डिस्प्ले है। जिसका रिजोल्‍यूशन 1366×768 पिक्सल है।
  • इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज़ इंटल पेंटियम एन3700 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी डीडीआर3एल रैम है।
  • लैपटॉप में 500 जीबी का हार्ड डेस्क ड्राइव दी गई है, साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है।
  • कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एक यूएसबी 3.0 पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, माइक्रो-एचडीएमआई पोर्ट शामिल हैं।
  • माइक्रोमैक्स नियो एलपीक्यू61407डब्ल्यू का डाइमेंशन 237x341x21 मिलीमीटर है और वज़न 1.5 किलोग्राम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement