नई दिल्ली। भारतीय टैक्नोलॉजी और स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने विंडोज 10 पर चलने वाला सबसे सस्ता लैपटॉप लॉन्च कर धमाका कर दिया है। कंपनी ने इसे कैनवास लैपबुक एल1160 लैपटॉप नाम दिया है। नए लैपबुक की कीमत 10,499 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर मिलेगा। कंपनी पिछले साल अक्टूबर में कैनवास सीरीज का ही एक और लैपबुक एल1161 लॉन्च कर चुकी है। इस नए लैपबुक को विंडोज 10 पर आधारित सबसे सस्ता लैपटॉप माना जा रहा है।
जानिए क्या है माइक्रोमैक्स लैपबुक में खास
माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक को खासतौर पर ऐसे यूजर्स के लिए तैयार किया है, जो ज्यादातर इंटरनेट सर्फिंग या टैक्स्ट एडिटिंग के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं। एल1160 में (1366 x 768 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 11.6 इंच मल्टीटच आईपीएस डिस्प्ले है। विंडोज 10 ओएस पर चलने वाले इस लैपबुक में 1.33 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटेल एटम ज़ेड3735एफ प्रोसेसर दिया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने इसके लिए इंटेल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है। नए कैनवस लैपबुक एल1160 में 2 जीबी रैम है।
ये हैं भारतीय बाजार में सस्ते लैपटॉप विकल्प
AFFORDABLES LAPTOPS
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
मात्र 1.13 किलो भारी है लैपबुक
लैपटॉप का वजन 1.13 किलोग्राम है। माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक एल1160 में 4100 एमएएच बैटरी है जबकि लैपबुक एल1161 में 5000 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई थी। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस लैपटॉप में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट और एक ईदरनेट पोर्ट है। लैपटॉप 32 जीबी इंनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (64 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। लैपटॉप ट्रैकपैड के साथ बिल्ट-इन कीबोर्ड से लैस है। लैपटॉप में वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है।
Micromax का लैपटॉप पर मिल रहा है 5000 रुपए का डिस्काउंट
तकनीक के मामले में पुराने पड़े पर्सनल कंप्यूटर, दुनियाभर में लगातार चौथे साल घटी बिक्री