Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Micromax ने लॉन्‍च किया VOLTE सपोर्ट के साथ कैनवास 5 लाइट, कीमत 6499 रुपए

Micromax ने लॉन्‍च किया VOLTE सपोर्ट के साथ कैनवास 5 लाइट, कीमत 6499 रुपए

भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax ने अपनी कैनवस सीरीज VOLTE का नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। यह नया फोन कैनवस 5 लाइट के नाम से आया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : September 26, 2016 11:45 IST
Micromax ने लॉन्‍च किया VOLTE सपोर्ट के साथ कैनवास 5 लाइट, कीमत 6499 रुपए
Micromax ने लॉन्‍च किया VOLTE सपोर्ट के साथ कैनवास 5 लाइट, कीमत 6499 रुपए

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax  ने अपनी कैनवस सीरीज का नया 4G स्मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी का यह नया फोन कैनवस 5 लाइट के नाम से आया है। कंपनी ने इस नए फोन की कीमत 6499 रुपए रखी है।

इस Micromax स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसके रियर पैनल पर दिया गया ब्राउन लेदर फिनिश है।

यह फोन VOLTE को सपार्ट करता है, यानि कि इस फोन पर रिलायंस जियो का 4G सिम चलाया जा सकता है। यह फोन शुक्रवार से एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर मिलेगा।

तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन

Smartphone Under 10000

infocus (2)IndiaTV Paisa

yu-yurekaIndiaTV Paisa

gionee (1)IndiaTV Paisa

coolpad-note-3 (1)IndiaTV Paisa

samsung (4)IndiaTV Paisa

  • इस स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है।
  • फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735पी प्रोसेसर है।
  • स्मार्टफोन में नॉन-एक्सपेंडेबल 16 जीबी स्टोरेज दी गई है।
  • फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट दिया गया है।
  • फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर है।
  • माइक्रोमैक्स कैनवस 5 लाइट को पावर देने का काम करेगी 2000 एमएएच की बैटरी।
  • बैटरी 150 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 4.5 घंटे तक का टॉक टाइम दे सकती है।
Display 5 Inch Internal Memory 16 GB
Processor 1.3 GHz

Quad-core

Camera 8 MP & 5 MP
OS Android 5.1 (Lollipop) Battery 2000mAh
Ram 2 GB Technology 4G LTE

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement