Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. इस भारतीय कंपनी ने की सबकी बोलती बंद, 4999 रुपए में लॉन्‍च किया नॉच डिस्‍प्‍ले वाला स्‍मार्टफोन

इस भारतीय कंपनी ने की सबकी बोलती बंद, 4999 रुपए में लॉन्‍च किया नॉच डिस्‍प्‍ले वाला स्‍मार्टफोन

माइक्रोमैक्स आईवन में यूनीसोक का एससी9863 ओक्टाकोर चिपसेट लगा हुआ है और यह 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 17, 2019 18:47 IST
micromax #iOne
Photo:MICROMAX #IONE

micromax #iOne

नई दिल्‍ली। मीडियाटेक हेलियो पी22 के साथ इनफ‍िनिटी एन11 और इनफ‍िनिटी 12 स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च करने के बाद भारतीय हैंडसेट निर्माता माइक्रोमैक्‍स ने भारत में नॉच डिस्‍प्‍ले फोन आईवन को लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत कंपनी ने 4,999 रुपए रखी है।

माइक्रोमैक्‍स आईवन में यूनीसोक का एससी9863 ओक्‍टाकोर चिपसेट लगा हुआ है और यह 2जीबी रैम और 16जीबी स्‍टोरेज के साथ आता है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 5.45 इंच एचडी प्‍लस आईपीएस डिस्‍प्‍ले है, जिसके टॉप पर नॉच है और इसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19:9 है।

माइक्रोमैक्‍स आईवन 5मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा और 5मेगापिक्‍सल रियर कैमरा के साथ आता है। यह नया फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है और इसमें 2200 एमएएच की बैटरी है। यूनीसोक इंडिया के प्रमुख नीरज शर्मा ने कहा कि भारत में पहला यूनीसोक एससी9863 चिपसेट वाला स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने पर हमें बहुत खुशी है। हमारा पावरफुल ओक्‍टाकोर एलटीई चिपसेट एससी9863 एआई ऑपरेशन, 3डी इमेजिंग और कैमरा फंक्‍शनेल्‍टी, सुपीरियर वीडियो अनुभव और कम पावर उपभोग के लिए उच्‍च प्रदर्शन लेकर आएगा।

माइक्रोमैक्‍स आईवन नॉच डिस्‍प्‍ले स्‍मार्टफोन 17 मई से बिक्री के लिए उपलब्‍ध करा दिया गया है। कंपनी का लक्ष्‍य इस फोन के जरिये नई पीड़ी के उपभोक्‍ताओं को आकर्षित करना है। युवा उपभोक्‍ताओं की जरूरतों को ध्‍यान में रखकर बनाए गए इस डिवाइस में 19:9 स्‍क्रीन, 2200 एमएएच की बैटरी और 5एमपी+5एमपी के डुअल रियर कैमरे हैं, जो नौ शूटिंग मोड के साथ आते हैं।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement