नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने स्पेन में अपने नए फोन मी नोट 10 और मी नोट 10 प्रो को लॉन्च कर दिया है। इसका सबसे बड़ा आकर्षण 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। मी नोट 10 में पांच रियर कैमरा सेटअप है। मी नोट 10 में वाटरड्रॉप-शेप्ड नॉच ओएलईडी डिस्प्ले, कर्व्ड एज और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। मी नोट 10 में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर है और इसमें 6जीबी रैम और 5260एमएएच बैटरी है। दूसरी ओर मी नोट 10 प्रो में 8पी लेंस के साथ 108 मेगापिक्सल कैमरा, 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
मी नोट 10 और मी नोट 10 प्रो की कीमत
मी नोट 10 के 6जीबी रैम व 128जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 549 यूरो (लगभग 43,200 रुपए) है। मी नोट 10 प्रो के 8जीबी रैम व 256जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 649 यूरो (लगभग 51,000 रुपए) है। यह फोन ग्लेसियर व्हाइट, ओरोरा ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। यह फोन स्पेन और इटली में 15 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। फ्रांस में इन फोन की बिक्री 18 नवंबर से शुरू होगी। जर्मनी में यूजर्स को 11 नवंबर से प्री-ऑर्डर की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने कहा है कि जल्द ही इसे ब्रिटेन, नीदरलैंड्स, बेल्जियम और लक्जमबर्ग में भी उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि कंपनी ने भारत में इसके लॉन्च के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है।
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
मी नोट 10 और मी नोट 10 प्रो में केवल रैम और स्टोरेज का अंतर है, बाकी सारे स्पेसिफेशंस और फीचर्स लगभग एक जैसे हैं। मी नोट 10 प्रो में 8पी लेंस है, जबकि मी नोट 10 में 7पी लेंस है। डुअल सिम मी नोट 10 और मी नोट 10 प्रो एमआईयूआई 11 पर रन करते हैं और इनमें 6.47 इंच कर्व्ड फुल एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले है। फोन का बैक 3डी कर्व्ड ग्लास से बना है और इसके कॉर्नर राउंडेड हैं। फोन में ओक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
कैमरा की बात करें तो फोन में 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/1.69 है। इसके अलावा इसमें 20 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा, एक 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस, एक सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। इसमें 5एक्स ऑप्टीकल जूम, 10एक्स हाइब्रिड जूम और 50एक्स डिजिटल जूमिंग क्षमता है। रियर कैमरा फीचर्स में 30एफपीएस पर 4के वीडियो कैप्चर, 960एफपीएस तक पर स्लो-मो एचडी वीडियो कैप्चर, पोर्टरेट ब्लर एडजस्टमेंट और डेडीकेटेड नाइट मोड 2.0 शामिल हैं। इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। फ्रंट कैमरा के फीचर्स में एआई ब्यूटी, एआई पोर्टरेट, पाम शटर और कई अन्य चीजें शामिल हैं।
मी नोट 10 और मी नोट 10 प्रो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करते हैं। इसमें 5260एमएएच की बैटरी है, जो 30वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जर फोन को 65 मिनट के भीतर 100 प्रतिशत फुल चार्ज कर देता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाईफाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5,0, 3.5एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस/ए-जीपीएस, गैलीलिओ और ग्लोनास शामिल हैं।