Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Meizu जल्द लॉन्च करेगा ब्लू चार्म मेटल 2, जानिए इसके फीचर्स

Meizu जल्द लॉन्च करेगा ब्लू चार्म मेटल 2, जानिए इसके फीचर्स

Chinese mobile phone company Meizu soon to launch Blue charm metal 2. it is expected to launch in an event on 13 June.

Surbhi Jain
Published : June 02, 2016 15:25 IST
13 जून को लॉन्च होने जा रहा है Meizu का जबर्दस्‍त स्‍मार्टफोन ब्लू चार्म मेटल 2, जानिए इसके फीचर्स
13 जून को लॉन्च होने जा रहा है Meizu का जबर्दस्‍त स्‍मार्टफोन ब्लू चार्म मेटल 2, जानिए इसके फीचर्स

नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी Meizu 13 जून को चीन के एक इवेंट में ब्लू चार्म मेटल 2 स्मार्टफोन पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि यह फोन पिछले ब्लू चार्म मेटल का अपग्रेडिड वर्जन होगा। इस फोन को टीना वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इनवाइट में डेट के साथ चाबी भी नजर आ रही है।

मेजू ब्लू चार्म मेटल2 के फीचर्स

Meizu ब्लू चार्म मेटल 2 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास भी दिया गया है। फोन में 1.8GHz मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टा-कोर 64-बिट प्रोसेसर है। फोन में 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज विकल्प है जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।

तस्वीरों में देखिए बाजार में उपलब्ध बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

coolpadIndiaTV Paisa

xiaomiIndiaTV Paisa

asus (1)IndiaTV Paisa

intexIndiaTV Paisa

yuIndiaTV Paisa

Meizu ब्लू चार्म मेटल2 फोन में डुअल टोन एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस डुअल सिम फोन के डायमेंशन 153.6×75.6×8.3 मिलीमीटर और वज़न 166 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए मे Meizu जू ब्लू चार्म मेटल2 में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह फोन 4000 एमएएच पावर की बैटरी के साथ आएगा। माना जा रहा है कि मेजू जल्द ही अपने एम3 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट भी लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें- OnePlus3 लॉन्च होगा 15 जून को, नहीं पड़ेगी इनवाइट या रजिस्ट्रेशन की जरूरत

यह भी पढ़ें- 9 लाख रुपए में लॉन्‍च हुआ दुनिया का सबसे सीक्रेट स्‍मार्टफोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement