Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आज भारत में लॉन्च होगा Meizu M3 Note, कीमत 8,200 रुपए से शुरु

आज भारत में लॉन्च होगा Meizu M3 Note, कीमत 8,200 रुपए से शुरु

Chinese mobile phone company meizu to launch Meizu M3 Note today in India. It will be launched in two variants.

Dharmender Chaudhary
Published on: May 11, 2016 7:52 IST
चीन के बाद आज भारत में धमाकेदार एंट्री करेगा Meizu M3 Note, 17 घंटे तक लगातार प्‍ले करेगा वीडियो- India TV Paisa
चीन के बाद आज भारत में धमाकेदार एंट्री करेगा Meizu M3 Note, 17 घंटे तक लगातार प्‍ले करेगा वीडियो

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल कंपनी मिजू (Meizu) भारत में 11 मई को अपना नया स्मार्टफोन Meizu M3 Note लॉन्च करने जा रही है। फोन लॉन्चिंग इंवाइट पर लिखा है “लॉन्ग लास्टिंग ब्यूटी इज सून टू बिकम रियलिटी”, और इसके साथ ही इस फोटो भी दिखाई दे रही है, जिसमें मिज़ू M3 नोट स्मार्टफोन का फ्रंट टॉप पैनल दिख रहा है। यह फोन दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। पहला 2जीबी रैम 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता और दूसरा 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज क्षमता। पहले वैरिएंट की कीमत लगभग 8,200 रुपए और दूसरे वर्जन की 10,300 रुपए है। आप को बता दें कि मिजू 3 को हाल ही में चीन में फ्लैश सेल में लॉन्च किया गया था और 45 लाख लोगों ने इस फोन को खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

तस्वीरों में देखिए गेम खेलने के लिए बेहतरीन फोन

Gaming Phone

redmiIndiaTV Paisa

coolpad (1)IndiaTV Paisa

lava (1)IndiaTV Paisa

intex (2)IndiaTV Paisa

panasonicIndiaTV Paisa

क्या हैं मिजू एम3 नोट के फीचर्स

मिजू एम3 नोट में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में 1.8GHz का ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलियो पी10 प्रोसेसर है साथ ही 2 जीबी और 3 जीबी रैं दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज क्षमता को मैइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4100 एमएएच पावर की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ऑटो फोकस सहित 13 मेगापिक्सल रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्लस का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें mTouch 2.1 फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कंपनी दावा करती है कि यह फिंगरप्रिंट सेंसर बहुत तेज है। कनेक्टिविटी के लिए मिजू एम3 नोट में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 के साथ BLE और GPS/A-GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोटोग्राफी के लिए 13 एमपी कैमरा 

मेजू एम3 नोट में फोटोग्राफी के लिए फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस फीचर सहित 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 4100 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि यह 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन के डायमेंशन 153.6 × 75.5 × 8.3 मिलीमीटर है और इसका वजन 163 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-फाई  802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें- Huawei ने लॉन्‍च किए 3 कैमरे वाले स्मार्टफोन P9 और P9 प्लस

यह भी पढ़ें- LeEco जल्‍द लॉन्‍च करेगा नया स्‍मार्टफोन Le 2, ये होंगी स्‍पेसिफिकेशंस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement