Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. चाइनीज कंपनी Meizu ने लॉन्‍च किया एम3 नोट

चाइनीज कंपनी Meizu ने लॉन्‍च किया एम3 नोट

Mobile company Meizu launches M3 note. It is an upgraded version version of Meizu note 2 which was launched last year.

Surbhi Jain
Published : April 06, 2016 18:04 IST
चाइनीज कंपनी Meizu ने लॉन्‍च किया एम3 नोट, 17 घंटे तक देख सकते हैं वीडियो
चाइनीज कंपनी Meizu ने लॉन्‍च किया एम3 नोट, 17 घंटे तक देख सकते हैं वीडियो

नई दिल्‍ली। मोबाइल कंपनी Meizu ने अपना एम3 नोट स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च किए गए मेजू एम2 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। एम3 नोट को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट जिसकी कीमत 799 चीनी युआन (8,220 रुपए) और दूसरा 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट जिसकी कीमत 999 चीनी युआन (10,280 रुपए) रखी गई है। इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

मेजू एम3 नोट के फीचर्स

मेजू एम3 नोट में 5.5 इंच का कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी10 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली टी860 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसकी स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। यह हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है, यानी आप एक वक्त पर दोनों सिम कार्ड या फिर एक सिम कार्ड और एसडी कार्ड का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

तस्वीरों में देखिए सेल्फी क्लिक करने के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन

selfie smartphones

indiatvpaisaasus-zenfone-2-laser-smartpIndiaTV Paisa

indiatvpaisaHuawei-Honor-4XIndiaTV Paisa

indiatvpaisasamsung-galaxy-on7IndiaTV Paisa

indiatvpaisalavapixelv1IndiaTV Paisa

indiatvpaisainfocus m530IndiaTV Paisa

फोटोग्राफी के लिए 13 एमपी कैमरा 

मेजू एम3 नोट में फोटोग्राफी के लिए फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस फीचर सहित 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 4100 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि यह 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन के डायमेंशन 153.6 × 75.5 × 8.3 मिलीमीटर है और इसका वजन 163 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-फाई  802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें- VIVO ने लॉन्‍च किए प्रीमियम फीचर्स वाले दो शानदार स्‍मार्टफोन V3 और V3मैक्स

यह भी पढ़ें- इनफोकस Bingo 10 है दुनिया का सबसे सस्‍ता मार्शमैलो स्‍मार्टफोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement