Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. चीन की कंपनी Meizu ने लॉन्‍च किया M5 नोट, 3 और 4 GB रैम के मिलेंगे विकल्‍प

चीन की कंपनी Meizu ने लॉन्‍च किया M5 नोट, 3 और 4 GB रैम के मिलेंगे विकल्‍प

चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने लंबे इंतजार के बाद अपना नया फोन M5 नोट लॉन्‍च कर दिया है। Meizu ने इसके तीन वैरिएंट चीन के बाजार में उतारे हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: December 06, 2016 17:45 IST
चीन की कंपनी Meizu ने लॉन्‍च किया M5 नोट, 3 और 4 GB रैम के मिलेंगे विकल्‍प- India TV Paisa
चीन की कंपनी Meizu ने लॉन्‍च किया M5 नोट, 3 और 4 GB रैम के मिलेंगे विकल्‍प

नई दिल्‍ली। चीन की मशहूर स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने लंबे इंतजार के बाद अपना नया फोन M5 नोट लॉन्‍च कर दिया है। Meizu ने रैम और स्‍टोरेज कैपेसिटी के आधार पर इसके तीन वैरिएंट चीन के बाजार में उतारे हैं।

पहला वैरिएंट 3 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज का है, जिसकी कीमत 899 चीनी युआन (8,900 रुपए) है। वहीं दूसरा 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 999 चीनी युआन (करीब 9,900 रुपए) है। इसके अलावा Meizu ने तीसरा वैरिएंट 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है, इस वेरिएंट 1,499 चीनी युआन (14,900 रुपए) रखी गई है।

यह भी पढ़ें : BSNL ने लॉन्च किया फास्ट इन्टरनेट के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर प्लान, करना होगा सिर्फ 498 रुपए का रिचार्ज

LG के जी5 की देखें तस्वीरें

LG G5

indiatvpaisalg (3) LG G5

indiatvpaisalg (4) LG G5

indiatvpaisalg (2) LG G5

indiatvpaisalg (1) LG G5

ये हैं इस फोन की खासियतें

  • यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित फ्लाइम ओएस 6 पर चलता है।
  • इसमें 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।
  • फोन को पूरी तरह चार्ज करने में 90 मिनट का समय लगता है।
  • यह फोन मेटल बॉडी का बना है जिससे यह हाइएंड फोन का लुक देता है।
  • इस स्मार्टफोन में होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटेड है।
  • फिंगरप्रिंट सेंसर से 0.2 सेकेंड में ही फोन को अनलॉक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : ये है पावर बैंक से भी पावरफुल स्‍मार्टफोन,10900 mAh की बैटरी से है लैस

फोन की स्पेसिफिकेशन

  • Meizu एम5 नोट में 5.5 इंच का एलटीपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है।
  • इस फुल एचडी स्‍क्रीन वाले फोन का रिजोल्‍यूशन 1080×1920 पिक्सल है।
  • इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • Meizu एम5 नोट 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है।
  • स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement